लखनऊ: निधि गुप्ता हत्याकांड के आरोपी सुफियान को न्यायिक अभिरक्षा में लेकर कोर्ट में पेश किया गया है. न्यायिक मजिस्ट्रेट रवि कुमार गुप्ता ने आगामी 3 दिसंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
सुफियान को पुलिस पर हमला करने के आरोप में अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मोहम्मद आरिफ खान ने 2 दिसंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेजा है. सुफियान को पुलिस अभिरक्षा में लेकर अदालत में पेशी के लिए (Nidhi gupta murder case accused sufiyan) लाया गया था. दोनों न्यायिक अधिकारियों ने उसका न्यायिक रिमांड स्वीकृत किया है. इस दौरान लगातार नारेबाजी भी हुई.
पढ़ें-लखनऊ के एक होटल में रायबरेली के युवक ने लगाई फांसी, चार पन्नों में लिखी मौत की वजह
कोर्ट में विवेचक द्वारा बताया गया कि आरोपी ने वादिनी की पुत्री निधि पर धर्म परिवर्तन कर विवाह करने के लिए दबाव डाला था. निधी द्वारा नहीं मानने पर 15 नवंबर को आरोपी ने वादिनी की पुत्री का पीछा कर डूडा कॉलोनी की चार मंजिला बिल्डिंग से फेक दिया था. जिससे उसकी मृत्यु हो गई थी. घटना के बाद से आरोपी (sufiyan presented in Lucknow court) लगातार फरार चला था. जिसे 18 नवंबर को एक पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के समय आरोपी के पास से तमंचा भी बरामद हुआ था.
पढ़ें-यजदान की अवैध बिल्डिंग पर फिर शुरू हुई कार्रवाई, चल रहा एलडीए का पीला पंजा