उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ISI एजेंट राशिद के ठिकानों पर NIA ने की छापेमारी, मोबाइल फोन और दस्तावेज बरामद

एनआईए ने आईएसआई एजेंट मोहम्मद राशिद के ठिकानों पर छापेमारी रविवार देर रात छापेमारी की. एनआईए ने मोबाइल फोन और कई दस्तावेज बरामद किए.

ISI एजेंट राशिद
ISI एजेंट राशिद

By

Published : Jun 29, 2020, 1:48 AM IST

लखनऊ: राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने रविवार देर रात आईएसआई एजेंट मोहम्मद राशिद के ठिकानों पर छापेमारी की. एनआईए ने जानकारी दी कि मोहम्मद राशिद के वाराणसी और चंदौली ठिकानों पर अचानक छापेमारी की गयी है.

6 अप्रैल को दर्ज हुआ था केस
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने बयान देते हुए कहा कि मोहम्मद राशिद के खिलाफ 6 अप्रैल को आईपीसी की अंडर सेक्शन 123 और 13, 17 और 18 के तहत केस दर्ज किया गया था. राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने बताया कि जांच के दौरान टीम ने मोबाइल फोन और कुछ दस्तावेज बरामद किए हैं.

जनवरी 2020 में किया गया था गिरफ्तार
बता दें यूपी एटीएस टीम ने जनवरी 2020 में चंदौली निवासी मोहम्मद राशिद को गिरफ्तार किया था. छापेमारी के दौरान यह जानकारी मिली कि मोहम्मद राशिद पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई एजेंट के संपर्क में था और वह दो बार पाकिस्तान भी गया था.

कर रहा था जासूसी
एनआईए ने बयान जारी करते हुए कहा है कि मोहम्मद राशिद पाकिस्तान के लिए सेना और सीआरपीएफ के ठिकानों की जासूसी कर रहा था. वह पाकिस्तान में बैठे आईएसआई हैंडलर के सीधे संपर्क में था. इसी सिलसिले में ट्रेनिंग के लिए पाकिस्तान का दो बार दौरा भी किया था.

आगे जारी रहेगी कार्रवाई
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने बताया कि भारत के नंबर पर पाकिस्तान से आईएसआई व्हाट्सएप भी चला रहा था. वहीं एजेंसी ने कहा कि मोहम्मद राशिद के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी.

ये भी पढ़ें:चन्दौली: ISI एजेंट राशिद के साथ उसके घर पहुंची NIA टीम, खंगाले दस्तावेज

ABOUT THE AUTHOR

...view details