उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गजवातुल हिंद के पांच आतंकियों के खिलाफ NIA ने दाखिल की चार्जशीट - जम्मू-कश्मीर स्थित अलकायदा के आतंकी

देश में अशांति फैलाकर भारत सरकार के खिलाफ युद्ध (war against india) छेड़ने, उत्तर प्रदेश में ब्लास्ट करने व हथियार एकत्र करके आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के आरोपों में गिरफ्तार अंसार गजवातुल हिंद (Gajwatul Hind) के आतंकी मुशीरुद्दीन, मिनहाज, शकील, मुस्तकीम और मोहम्मद मोईद के खिलाफ एनआईए ने विशेष अदालत में चार्जशीट दाखिल कर (Chargesheet filed in special court) दी है.

पांच आतंकियों के खिलाफ NIA ने दाखिल की चार्जशीट
पांच आतंकियों के खिलाफ NIA ने दाखिल की चार्जशीट

By

Published : Jan 7, 2022, 6:56 AM IST

लखनऊ:देश में अशांति फैलाकर भारत सरकार के खिलाफ युद्ध (war against india)छेड़ने, उत्तर प्रदेश में ब्लास्ट करने व हथियार एकत्र करके आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के आरोपों में गिरफ्तार अंसार गजवातुल हिंद (Gajwatul Hind)के आतंकी मुशीरुद्दीन, मिनहाज, शकील, मुस्तकीम और मोहम्मद मोईद के खिलाफ एनआईए ने विशेष अदालत में चार्जशीट दाखिल कर(Chargesheet filed in special court) दी है. विशेष अदालत के समक्ष एनआईए ने क चार्जशीट दायर करके कहा है कि इस मामले की रिपोर्ट 11 जुलाई को एटीएस ने गोमतीनगर थाने (gomtinagar police station) में दर्ज कराई थी. शुरुआती जांच के बाद मामला एनआईए को सौंप दिया गया.

विवेचना के दौरान एनआईए ने इस मामले में 29 जुलाई, 2021 को दूसरी रिपोर्ट दर्ज करके विवेचना शुरू की. अदालत के समक्ष दाखिल चार्जशीट में पता चला कि जम्मू-कश्मीर स्थित अलकायदा के आतंकियों (Al Qaeda terrorists) ने आरोपी मिनहाज को ऑनलाइन संपर्क किया और आरोपी मिनहाज ने आतंकियों के साथ साजिश में शामिल होकर अलकायदा के सहयोगी संगठन अंसार गजवातुल हिंद (Al Qaeda affiliate Ansar Ghazwatul Hind)के लिए आतंकी गतिविधियों के लिए सदस्यों की भर्ती की.

पांच आतंकियों के खिलाफ NIA ने दाखिल की चार्जशीट

इसे भी पढ़ें - UP Assembly Election 2022 : सीएम योगी ने दी बड़ी राहत, हर महीने किसानों का बिजली बिल 50 प्रतिशत होगा माफ

अदालत में दाखिल आरोपपत्र में कहा गया कि मिनहाज ने मुशीरुद्दीन को उत्तर प्रदेश में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिए भर्ती किया. यह भी बताया गया कि मिनहाज और मुशीर ने धमाके करके भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने के लिए हथियार, बम एकत्र किए और धमाकों के स्थान को चिन्हित किया, जबकि अन्य तीनों आरोपियों शकील, मोहम्मद मुस्तकीम और मोहम्मद मोईद भी इस साजिश में शामिल थे. एनआईए ने चार्जशीट दायर करके बताया कि अभी इस मामले में अन्य आरोपियों के खिलाफ विवेचना चल रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details