लखनऊ : पश्चिम बंगाल से जाली नोट लाकर देश के विभिन्न हिस्सों में खपाने और देश की अर्थव्यवस्था पर चोट करने के आरोपियों सोहराब हुसैन के खिलाफ एनआईए ने विशेष न्यायाधीश की कोर्ट में पूरक चार्जशीट दाखिल कर दी.
एनआईए के विशेष अभियोजक एम.के सिंह ने बताया कि वादी चैंपियन लाल ने एटीएस थाने 26 नवंबर 2019 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसमें कहा गया था कि मुखबिर की सूचना पर एटीएस की टीम ने मालदा के कालियाचक से जाली नोट लाकर देश के विभिन्न हिस्सों में सप्लाई करने वाले गिरोह के सदस्यों नासिबा खातून, फूलचंद्र और अमीनुल इस्लाम को गिरफ्तार किया था.
जाली नोटों के तस्कर के खिलाफ एनआईए ने दाखिल की चार्जशीट यह भी पढ़ें :BJP को झटका देकर स्वामी प्रसाद मौर्य सपा में शामिल, इन नेताओं ने भी दिया इस्तीफा
उनके कब्जे से 2000 के 15 और 500 के 148 नोट समेत कुल एक लाख 79 हजार के जाली नोट बरामद किया था. इस मामले की विवेचना के दौरान ही मामला एनआईए को सौंप दिया गया था. इस पर एनआईए ने 20 जनवरी 2020 को फिरसे मामला दर्ज किया और विवेचना शुरू की. विवेचना के दौरान ही इस प्रकरण में मालदा के रहने वाले सोहराब हुसैन की संलिप्तता पाई गई. उस पर एनआईए ने आरोपी को 16 जुलाई 2021 को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था.