लखनऊ : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने स्पेशल कोर्ट में हिजबुल मुजाहिदीन के दो आरोपियों निषाद अहमद बट और निसार अहमद शेख के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दाखिल किया. किश्तवाड़ के गांव हुंजाला के निवासी निषाद अहमद बट और किश्तवाड़ के गांव बोनास्तान के रहने वाले निसार अहमद शेख का बयान हुआ.
निषाद और निसार ने दी थी शरण
दोनों आरोपियों ने बयान में कहा कि यूपी और भारत के अन्य हिस्सों में विभिन्न स्थानों पर आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिए हिजबुल मुजाहिदीन के कैडर्स ने आपराधिक साजिश रची थी. बयान में कहा गया है कि जांच के दौरान पाया गया कि हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी ओसामा बिन जावेद को आरोपी निसार अहमद शेख और निषाद अहमद बट ने शरण दी थी और उसकी सहायता की थी. बाद में 28 सितम्बर 2019 को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में ओसामा बिन जावेद मारा गया था.