लखनऊः राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने मंगलवार को नकली नोट तस्करी मामले में गोमती नगर इलाके से तस्कर बबलू (34) को गिरफ्तार किया है. सीतापुर के खैराबाद निवासी बबलू नकली नोट सप्लाई करने वाले गिरोह में शामिल था. नवंबर 2019 में गोमती नगर से पकड़े गए तीन तस्करों की पूछताछ में बबलू का नाम प्रकाश में आया था. इसके बाद से एनआईए उसकी तलाश कर रही थी.
जाली नोट मामले में NIA ने एक तस्कर को किया गिरफ्तार - लखनऊ समाचार
राजधानी लखनऊ में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने नकली नोट तस्करी मामले में एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. नवंबर 2019 में गोमती नगर से पकड़े गए तीन तस्करों की पूछताछ में आरोपी का नाम प्रकाश में आया था.
2019 से आरोपी बबलू की थी तलाश
NIA की मानें तो आरोपी बबलू जाली नोट तस्करी (FICN) में लिप्त था. बीते नवंबर 2019 में इटौंजा टोल प्लाजा के पास से पकड़े गए अमीनुल इस्लाम, फूलचंद और नसीबा खातून ने पूछताछ में बबलू का नाम कबूला था. आरोपियों के पास से 1,79 हजार भी बरामद हुए थे. एनआईए ने आईपीसी की धारा 489 ए, 489 बी, 489 सी और यूए (पी) अधिनियम की धारा 16 के तहत फिर से पंजीकृत किया था. NIA ने तीनों के खिलाफ चार्जशीट फाइल की थी. बबलू आरोपी अमीनुल इस्लाम, फूलचंद और नसीबा खातून के साथ नियमित टेलीफोन संपर्क में था. तभी से एनआईए बबलू की तलाश कर रही थी. मंगलवार को बबलू को गोमती नगर से गिरफ्तार कर लिया गया.
यह भी पढ़ें-काकोरी गोली कांड: शराब सेल्समैन को गोली मारने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार
मालदा से आए नकली नोटों को यूपी में करता था सप्लाई
मामले में जांच से यह भी पता चला है कि आरोपियों ने मालदा, पश्चिम बंगाल से जाली नोट तस्करी कर यूपी में विभिन्न व्यक्तियों / खेपों को समान रूप से वितरित और आपूर्ति की थी. मामले की जांच की जा रही है.