उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सरकार ने नहीं NGT ने दिए पटाखे न जलाने के निर्देश: डिप्टी सीएम - fire crackers ban in lucknow

यूपी की राजधानी लखनऊ में गोमती नदी के तट पर गाय के गोबर से बने दीपक जलाकर छोटी दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और मंत्री आशुतोष टंडन मौजूद रहे.

कार्यक्रम को संबोधित करते डिप्टी सीएम.
कार्यक्रम को संबोधित करते डिप्टी सीएम.

By

Published : Nov 14, 2020, 3:27 AM IST

लखनऊ: दिवाली की पूर्व संध्या पर राजधानी लखनऊ में गोमती नदी के तट पर गाय के गोबर से निर्मित एक लाख दीपक जलाकर छोटी दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. इस दीपोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, प्रदेश सरकार के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन और महापौर संयुक्ता भाटिया ने किया.

गोमती नदी के तट पर गाय के गोबर से निर्मित एक लाख दीपक जलाकर छोटी दिवाली का त्योहार मनाया.

पटाखे न जलाने को लेकर सरकार से नाराज न होंः डिप्टी सीएम


दीपोत्सव कार्यक्रम में जिला प्रशासन व सरकार के साथ-साथ स्थानीय लोगों व सामाजिक संस्थाओं ने भी सहभागिता की. इस मौके पर उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि पटाखे न जलाने का निर्देश प्रदेश सरकार ने नहीं बल्कि एनजीटी ने दिया है, इसलिए लोग सरकार से नाराज नहीं हो. इसके साथ ही उप मुख्यमंत्री ने प्रदेश सरकार के मंत्री आशुतोष टंडन को नगर निगम के 200 करोड़ के बॉण्ड जारी होने की भी बधाई दी.

गोसेवा आयोग व महापौर बधाई के पात्र


उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने लखनऊ के गोमती नदी के तट पर ऐतिहासिक दिवाली मनाए जाने के लिए लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया और गोसेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम नंदन सिंह को बधाई दी. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से यह सराहनीय काम है.

प्रदेशवासियों को दिवाली और भैया दूज की शुभकामनाएं


प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने दीपोत्सव कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद प्रदेश वासियों को दिवाली के त्योहार वह भैया दूज की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से यह त्योहार सभी के जीवन में खुशियां लाएगा. गोमती नदी के तट पर आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, प्रदेश के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन, महापौर संयुक्ता भाटिया, नगर आयुक्त अजय द्विवेदी, जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश, मनकामेश्वर मंदिर के महंत दिव्या गिरी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

अयोध्या में 6 लाख दीप जलाकर बनाया विश्व रिकॉर्ड


बताते चलें कि प्रदेश सरकार ने जिस तरह से अयोध्या में 6,06,559 दिए जला कर विश्व रिकॉर्ड बनाया है. इसी क्रम में भगवान लक्ष्मण की नगरी लखनऊ में भी एक लाख दीपक जलाकर छोटी दीपावली का त्योहार मनाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details