- बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में पुनरीक्षण याचिका पर सुनवाई आज
बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में पुनरीक्षण याचिका पर आज सुनवाई होगी. अयोध्या के विवादित ढांचा विध्वंस मामले में आज यूपी हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में सुनवाई होगी. अयोध्या के हाजी महबूब अहमद और सैयद अखलाक अहमद की ओर से दाखिल पुनरीक्षण याचिका में सभी 32 अभियुक्तों को बरी करने के विशेष अदालत के 30 सितम्बर 2020 के फैसले को चुनौती दी गई है.
- उत्तराखंड में आज से रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल
उत्तराखंड में बुधवार से रोडवेज कर्मचारी हड़ताल रहेगी. उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने सभी डिपो में पहली बस सेवा से ही हड़ताल का ऐलान किया है. वहीं, परिवहन निगम ने कर्मचारी यूनियन को वार्ता के लिए बुलाया है, वार्ता के बाद बुधवार को यूनियन आगे का फैसला लेगी.
- विधायक महेश नेगी मामले में नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई
द्वाराहाट विधायक महेश नेगी पर लगे यौन उत्पीड़न मामले और देहरादून की निचली अदालत के डीएनए जांच के आदेश के फैसले पर लगी रोक मामले पर नैनीताल हाईकोर्ट में होगी सुनवाई. हाईकोर्ट ने निचली अदालत के फैसले पर अंतरिम आदेशों तक रोक लगाई थी.
- आज मनाया जाएगा लोहड़ी का पर्व
आज लोहड़ी का पर्व उत्तर भारत में धूमधाम से मनाया जाएगा. ये एक तरह से प्रकृति की उपासना और आभार प्रकट करने का पर्व है, लोहड़ी खासकर हरियाणा, पंजाब और जम्मू कश्मीर में बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है. मान्यताओं के अनुसार लोहड़ी का त्योहार मुख्य रूप से सूर्य और अग्नि देव को समर्पित है. लोहड़ी की पवित्र अग्नि में नवीन फसलों को समर्पित करने का भी विधान है.
- कर्नाटक मंत्रिमंडल का विस्तार आज
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा आज अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे. इसमें सात नए मंत्रियों के शपथ लेने की संभावना है. इससे पहले सीएम येदियुरप्पा रविवार को गृह मंत्री अमित शाह से मिले थे.
- किसान आंदोलन का 49वां दिन