आज से शुरू होगा कोविड टीका उत्सव
पीएम मोदी के आह्वान पर आज से देशभर में टीका उत्सव शुरू होगा. इसमें सभी पात्र लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी शिरकत करेंगी.
पीएम मोदी की मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा
पिछले कुछ दिनों में कोरोना के नए मामलों में तेजी आई है. देश में अब कोरोना संक्रमण की स्थिति विस्फोटक हो चुकी है. देशभर में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र सरकार लगातार राज्यों से संपर्क साध रही है. प्रधानमंत्री मोदी आज सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में ममता बनर्जी भी शामिल होंगी.
सीएम और राज्यपाल विपक्षी दलों से करेंगे संवाद
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आज से 3 दिनों तक कोरोना जागरूकता को लेकर विपक्षी दलों से संवाद करेंगे. 12 अप्रैल को महापौर-सभासद और 13 अप्रैल को धर्म गुरुओं से बातचीत होगी.
राम मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक का आखिरी दिन
अयोध्या में मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक में समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र शुक्रवार को अयोध्या पहुंचे थे. 10 अप्रैल से शुरू हुई इस बैठक का समापन रविवार को होगा. नृपेंद्र मिश्र आज दोपहर 3 बजे बैठक करेंगे. इस दौरान मंदिर निर्माण से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है.