उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर

देश-दुनिया, राजनीति, खेल और मनोरंजन में क्या होने वाला है खास, ETV भारत पर एक क्लिक पर मिलेगी आपको पूरी जानकारी.

इन खबरों पर रहेगी नजर
इन खबरों पर रहेगी नजर

By

Published : Apr 10, 2021, 6:57 AM IST

Updated : Apr 10, 2021, 7:25 AM IST

  • कोविड-19 को लेकर सीएम योगी आज करेंगे बैठक
    सीएम योगी.

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोविड-19 को रोकने के लिए आज शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. उत्तर प्रदेश में कोरोना बहुत तेजी के साथ बढ़ रहा है. प्रदेश के कई जिलों में कोरोना पर लगाम लगाने के लिए नाईट कर्फ्यू भी लगाया गया है.
  • प. बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान आज
    प. बंगाल विधानसभा चुनाव

    पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान आज होगा. इस चरण में जिन 44 सीटों पर मतदान होना है उनपर कुल 373 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.
  • समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज करेंगे प्रेस कांफ्रेस
    अखिलेश यादव.

    समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज दोपहर 12:00 बजे प्रदेश मुख्यालय में प्रेस वार्ता करेंगे.
  • राम मंदिर निर्माण न्यास के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र आज करेंगे बैठक
    नृपेंद्र मिश्र आज करेंगे बैठक.

    राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा आज अयोध्या में बैठक करेंगे. इस बैठक में मंदिर निर्माण से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी.
  • आज खेला जाएगा आईपीएल-2021 का दूसरा मैच
    आईपीएल 2021.

    IPL में आज चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली कैपिटल के बीच शाम 7:30 बजे मुकाबला होगा. यह मैच मुंबई में खेला जाएगा.
  • महाराष्ट्र में 2 दिन का वीकेंड लॉकडाउन आज से होगा शुरू
    महाराष्ट्र में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. जिस पर लगाम लगाने के लिए आज से वीकेंड लॉकडाउन की शुरुआत होगी. इस दौरान केवल जरूरी चीजों सेवाओं में ही छूट होगी.
  • दिल्ली AIIMS में ओपीडी ओटी बंद
    ओपीडी ओटी बंद

    कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए देश के सबसे बड़े अस्पताल एम्स में ओपीडी सेवा 8 अप्रैल से बंद करने का फरमान जारी करने के बाद, अब हर विभाग में होने वाली सर्जरी को भी बंद करने का फैसला लिया गया है. आज से एम्स में सभी ऑपरेशन थिएटर बंद हो जाएंगे. केवल इमरजेंसी सेवा ही चालू होगी. इमरजेंसी में, अगर किसी को सर्जरी करने की जरूरत पड़े, तो की जा सकती है. सभी रूटीन की सर्जरी को, अस्थाई तौर पर बंद करने का निर्णय लिया गया है.
  • MP में आज से लॉकडाउन
    आज से लॉकडाउन

    मध्य प्रदेश में आज से दो दिन तक लॉक डाउन रहेगा. संक्रमण को बढ़ता देख शासन के द्वारा आज से दो दिनों के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है. लॉकडाउन का असर सड़कों पर सीधा दिखाई देगा. जो बाजार लोगों और खरीदारों से गुलजार रहता था. अब वहां सन्नाटा पसरा हुआ है.
  • पांड्या-राहुल की आज होगी पेशी
    पांड्या-राहुल

    एक टीवी शो पर महिलाओं को लेकर विवादास्पद बयान देने वाले भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और लोकेश राहुल 10 अप्रैल को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड लोकपाल डी.के. जैन के सामने पेश होंगे.
Last Updated : Apr 10, 2021, 7:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details