उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर - cm yogi

देश-दुनिया, राजनीति, खेल और मनोरंजन में क्या होने वाला है खास, ETV भारत पर एक क्लिक पर मिलेगी आपको पूरी जानकारी.

दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर
दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर

By

Published : Apr 6, 2021, 7:05 AM IST

  • माफिया विधायक मुख्तार अंसारी को आज लाया जाएगा उत्तर प्रदेश
    पंजाब की रोपड़ जेल में बंद माफिया विधायक मुख्तार अंसारी को आज पंजाब से उत्तर प्रदेश लाया जाएगा. मुख्तार को प्रदेश की बांदा जेल रखा जाएगा.
    मुखतार अंसारी.
  • बीजेपी का 41वां स्थापना दिवस आज
    भाजपा स्थापना दिवस.

    बीजेपी आज 41वां पार्टी स्थापना दिवस मनाएगी. इस मौके पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और पीएम मोदी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
  • भाजपा स्थापना दिवस पर प्रदेश मुख्यालय पर आयोजित होगा कार्यक्रम
    उत्तर प्रदेश भाजपा मुख्यालय.

    आज भारतीय जनता पार्टी अपना स्थापना दिवस मना रही है. इस मौके पर राजधानी लखनऊ स्थित भाजपा मुख्यालय पर सुबह नौ बजे कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल रहेंगे. इस मौके पर वर्चुअल माध्यम से पीएम मोदी के उद्बोधन से भी पार्टी के नेता जुड़ेंगे.
  • उत्तर प्रदेश के हर बूथ पर आज भाजपा करेगी कार्यक्रमों का आयोजन
    भाजपा करेगी कार्यक्रमों का आयोजन.

    स्थापना दिवस के मौके पर आज भाजपा प्रदेश भर में हर बूथ पर कार्यक्रम का आयोजन करेगी.
  • यूपी पंचायच चुनाव: पहले चरण की वोटिंग के लिए दाखिल नामांकन पत्रों की जांच का आज आखिरी दिन
    यूपी पंचायत चुनाव.

    यूपी में होने वाले पंचायत चुनाव के संदर्भ में पहले चरण के लिए दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की जांच का आज आखिरी दिन है. बता दें कि 15 अप्रैल को पहले चरण के लिए मतदान होना है.
  • बेगम हजरत महल की पुण्य तिथि आज
    बेगम हजरत महल.

    आज बेहम हजरत महल की पुण्य तिथि है. अवध की बेगम हजरत महल का अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई में अहम योगदान था. उनकी मृत्यु नेपाल में हुई थी.
  • बाबूलाल मरांडी की याचिका पर आज होगी सुनवाई
    बाबूलाल मरांडी.

    झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी की दलबदल मामले में आज झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई होगी. झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ. रवि रंजन और न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत में याचिका को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है.
  • असम-बंगाल में तीसरे चरण का मतदान आज
    मतदान.

    असम और बंगाल में तीसरे चरण का मतदान आज होगा. बंगाल में 3 जिलों की 31 विधानसभा सीटों के लिए, जबकि असम में 40 सीटों के लिए मतदान होंगे. तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में एक चरण में मतदान पूरा हो जाएगा. तीसरे चरण के मतदान के बाद असम से केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 200 कंपनियों को पश्चिम बंगाल भेजा जाएगा.
  • तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में आज होगा मतदान
    तीन राज्यों में मतदान.
  • तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी की सभी सीटों पर आज मतदान होगा. बता दें कि इन दो राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में एक फेज में ही चुनाव हो रहे हैं.
  • अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस
    खेल दिवस.

    आज दुनिया में अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है. इसके इतिहास पर नजर डालें तो संयुक्त राष्ट्र संघ ने 23 अगस्त 2013 में अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस मनाने की घोषणा की और दुनिया के विभिन्न देशों से इस दिन अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस को मनाने की अपील की. 2014 में दुनिया ने पहली बार खेलों के विकास और शांति हेतु अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस मनाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details