- पीएम मोदी की तीन राज्यों में जनसभाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में जनसभा को संबोधित करेंगे. वो बीजेपी प्रत्याशियों के लिए जनता से वोट मांगेंगे. गुरुवार को पीएम तमिलनाडु पहुंच चुके हैं .
- रक्षामंत्री आज लखनऊ में टेढ़ीपुलिया फ्लाईओवर का लोकार्पण करेंगे
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को रिंग रोड स्थित टेढ़ीपुलिया फ्लाईओवर का लोकार्पण करेंगे. इस मौके पर केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व डॉ. दिनेश शर्मा सहित कई लोग उपस्थित रहेंगे.
- RSS सरसंघसंचालक मोहन भागवत करेंगे कला संकुल का लोकार्पण
आरएसएस सरसंघचालक मोहन भागवत आज दिल्ली में संस्कार भारती के कला संकुल का लोकार्पण करेंगे. वहां कई गणमान्य मौजूद रहेंगे.
- UP में पंचायत चुनाव को लेकर लाइसेंसी शस्त्र जमा करने का आखिरी दिन
पंचायत चुनावों में किसी तरह की गड़बड़ी और हिंसा को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने ग्रामीण इलाकों में लाइसेंसी शस्त्र 2 अप्रैल तक जमा करने का अल्टीमेटम दिया है. आज लाइसेंसी शस्त्र जमा करने का आखिरी दिन है. पंचायत चुनाव के लिए 7 और 8 अप्रैल को नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
- गुड फ्राइडे आज
दुनिया भर में आज गुड फ्राइडे का पर्व मनाया जा रहा है. ईसाई समुदाय के लोग आज दिन को प्रभु यीशु मसीह के कुर्बानी के दिन के रूप में याद करते हैं.
- नेत्रहीन क्रिकेट टी-20 सीरीज में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला
भारत और पाकिस्तान की नेत्रहीन क्रिकेट टीमें 2 अप्रैल से शुरू हो रही त्रिकोणीय टी-20 सीरीज में एक-दूसरे के खिलाफ मैदान में उतरेंगी. ये त्रिकोणीय टी-20 सीरीज 2 अप्रैल से शुरू होकर 8 अप्रैल तक चलेगी.
- 52 साल के हुए अजय देवगन
बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता अजय देवगन का आज जन्मदिन है. 2 अप्रैल 1969 को जन्मे अजय देवगन ने इंडस्ट्री में एक्शन हीरो के तौर पर नाम कमाया. बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दे चुके अजय देवगन की अगली फिल्म 'दृश्यम' है.