उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर - बहुचर्चित बिटिया प्रकरण

देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन और राजनीति में क्या होने वाला है खास, ETV भारत पर एक क्लिक पर मिलेगी आपको पूरी जानकारी.

न्यूज टुडे.
न्यूज टुडे.

By

Published : Apr 1, 2021, 7:20 AM IST

प. बंगाल विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुरू
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 30 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. इसमें नंदीग्राम की सीट भी शामिल है, जहां से ममता बनर्जी चुनाव लड़ रहीं हैं. बीजेपी ने यहां से शुभेंदु अधिकारी को उतारा है. अधिकारी ममता के सहयोगी रह चुके हैं.

प. बंगाल विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज.

आज केरल में रहेंगे सीएम योगी
भारतीय जनता पार्टी के फायर ब्रांड स्टार प्रचारक यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ आज केरल के दौर पर रहेंगे. वो केरल में रोड शो और चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

आज केरल में रहेंगे सीएम योगी

हाथरस : आज होगी बिटिया प्रकरण में सुनवाई

बहुचर्चित बिटिया प्रकरण में गुरुवार को फिर चारों आरोपियों की पेशी विशेष न्यायालय (एससी-एसटी एक्ट) के समक्ष होगी. कोर्ट में कुछ लोगों की गवाही होनी है. गवाहों के अलावा सीबीआई के वकील और अधिकारी कोर्ट पहुंचेंगे.

आज होगी बिटिया प्रकरण में सुनवाई

आज से लागू होंगे बजट के नए प्रावधान
एक अप्रैल से नया वित्त वर्ष शुरू हो गया है. नए वित्त वर्ष से कई अहम नियम बदलने वाले हैं, जिनका सीधा असर नौकरीपेशा से लेकर आम लोगों पर पड़ेगा. एक अप्रैल से EPF में ज्यादा पैसा कटवाने पर टैक्स का प्रावधान है.

आज से लागू होंगे बजट के नए प्रावधान

आज से 45 साल से अधिक उम्र के लोगों का होगा कोरोना टीकाकरण
कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान का एक और चरण गुरुवार से शुरू होगा. इसमें 45 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोविड-19 की वैक्सीन दी जाएगी.

कोरोना टीकाकरण

आज से फिर पटरी पर लौटेगी गतिमान एक्सप्रेस

दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन और झांसी के बीच चलने वाली गतिमान एक्सप्रेस एक बार फिर शुरू होने जा रही है. रेलवे ने बताया है कि 01 अप्रैल 2021 से एक बार फिर इस ट्रेन को शुरू किया जाएगा. यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलती है.

गतिमान एक्सप्रेस

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे आज से हो रहा शुरू
केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्रालय की ओर से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे को शुरू करने की मंजूरी मिलने के बाद इसे एक अप्रैल यानी आज से खोल दिया जाएगा. इससे पहले मंगलवार को इसे ट्रायल के लिए खोला गया, लेकिन औपचारिक रूप से एक अप्रैल से ही इस पर वाहन फर्राटा भर सकेंगे.

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे आज से हो रहा शुरू

आज से लागू हो सकता है 4 दिन की नौकरी, 12 घंटे काम वाला नियम

देश में मोदी सरकार आज से कर्मचारियों के लिए ग्रेच्युटी, पीएफ और काम के घंटों में बड़ा बदलाव कर सकती है. जिसमें काम के घंटे, काम के दिन, ब्रेक का समय और दफ्तर में कैंटीन जैसे नियमों में बदलाव आ सकता है.

आज से लागू हो सकता है 4 दिन की नौकरी, 12 घंटे काम वाला नियम.

ABOUT THE AUTHOR

...view details