उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एक नजर में देखिए आज की प्रमुख खबरें - उत्तर प्रदेश खबर

न्यूज टुडे में आज की सबसे प्रमुख खबर आरबीआई से जुड़ी हुई है. आरबीआई गवर्नर शशिकांत दास आज मीडिया को संबोधित करेंगे. जिसमें कोरोना वायरस से लेकर कोई बड़ा एलान कर सकते हैं. इसी के साथ कई प्रमुख खबरें हैं, जिन पर ईटीवी भारत यूपी की नजर रहेगी.

एक नजर में देखिए आज की प्रमुख खबरें
एक नजर में देखिए आज की प्रमुख खबरें

By

Published : Mar 27, 2020, 10:56 AM IST

लखनऊ: न्यूज टुडे में आज की सबसे प्रमुख खबर आरबीआई से जुड़ी हुई है. आरबीआई गवर्नर शशिकांत दास आज मीडिया को संबोधित करेंगे. जिसमें कोरोना वायरस से लेकर कोई बड़ा एलान कर सकते हैं. वहीं जाने माने मशहूर चित्रकार सतीश गुजराल का 94 साल की उम्र में निधन हो गया. आगे की बात करें तो आज लॉकडाउन के तीसरे दिन पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला. राजधानी लखनऊ में पेट्रोल की कीमत 71.91 रूपए प्रति लीटर तो डीजल की कीमत 62.86 रूपए प्रति लीटर दर्ज की गई. बता दें कि लॉकडाउन में मौसम का मिजाज भी बदला बदला सा दिख रहा है. दरअसल, शुक्रवार को कुछ स्थानों पर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वहीं कुछ स्थानों पर धूप निकलने की संभावना है. प्रदेश की राजधानी लखनऊ का न्यूनतम और अधिकतम तापमान 19 से 35 डिग्री सेल्सियस रहेगा. इसी बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लॉकडाउन को लेकर बड़ा एलान किया है. उन्होंने बताया कि धार्मिक स्थलों और बार्डर पर फंसे लोगों को सरकार घर पहुंचाएगी.

एक नजर में देखिए आज की प्रमुख खबरें

ABOUT THE AUTHOR

...view details