हाथरस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, मौजूदा या पूर्व जज की निगरानी में जांच की मांग
सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को उस याचिका पर सुनवाई करेगा, जिसमें हाथरस मामले की जांच शीर्ष अदालत या हाईकोर्ट के मौजूदा या पूर्व जज की निगरानी में सीबीआई या एसआईटी से कराने की गुहार लगाई गई है. 76 वर्षीय पूर्व न्यायिक अधिकारी चंद्रभान सिंह द्वारा दायर इस याचिका में कहा गया है कि पीड़ित व उसके परिजनों को अंतिम संस्कार के अधिकार से वंचित किया गया.
बिहार चुनाव 2020 : भाजपा और जदयू आज कर सकती हैं सीट बंटवारे की औपचारिक घोषणा
बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा और जदयू के बीच सीट बंटवारे पर शनिवार को ही मुहर लग गई. इसके बावजूद दोनों दल संयुक्त रूप से सीट बंटवारे की घोषणा नहीं कर पा रहे हैं. सीट बंटवारे पर सहमति के बावजूद दोनों दलों के बीच अब भी कुछ सीटों का पेच नहीं सुलझ पाया है. माना जा रहा है कि अब मंगलवार को भाजपा और जदयू सीट बंटवारे की औपचारिक घोषणा करेंगे.
कृषि कानून के खिलाफ आज हरियाणा में राहुल गांधी की ट्रैक्टर रैली
हरियाणा में मंगलवार को तीन कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ट्रैक्टर यात्रा कर पंजाब के रास्ते हरियाणा पहुंचने वाले हैं, लेकिन हरियाणा सरकार ने पहले ही चेतावनी दे दी है कि राहुल गांधी को जुलूस के साथ हरियाणा में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. इसके बावजूद कांग्रेस इस ट्रैक्टर यात्रा को लेकर पूरी तैयारी में जुट चुकी है, तो वहीं प्रशासन ने भी मंगलवार के लिए कमर कस ली है.
निजीकरण के खिलाफ आज भी जारी रहेगा बिजली कर्मियों का अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार
निजीकरण के खिलाफ सोमवार से बिजली कर्मियों का प्रदेशव्यापी अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार शुरू हो गया. पीवीवीएनएल मुख्यालय ऊर्जा भवन पर जमा हुए बिजली कर्मियों ने सरकार पर जोरदार हमला बोला. इस दौरान कैश काउंटर और कार्यालय बंद रहने से न तो बिल जमा हो सके और न ही कनेक्शन संबंधी काम हो सके. लोगों को मायूस होकर लौटना पड़ा. वहीं बिजली कर्मियों का प्रदर्शन आज भी जारी रहेगा.
आज से शुरू होंगी बीएड की परीक्षा
मेरठ सीसीएसयू से संबद्घ कॉलेजों में बीएड की परीक्षा आज से शुरू होंगी. परीक्षा में 30 हजार छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. इनके एडमिट कार्ड पहले ही जारी किए जा चुके हैं.