आज पंचतत्व में विलीन होंगे भारत रत्न और पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, दिल्ली में होगा अंतिम संस्कार
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का 84 वर्ष की उम्र में कल सोमवार को निधन हो गया. वो पिछले कई दिनों से बीमार थे और दिल्ली के आर्मी अस्पताल में भर्ती थे. बीते दिनों प्रणब मुखर्जी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, उनकी सर्जरी भी हुई थी. आज दिल्ली में दोपहर 2:30 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. 7 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित
प्रणब मुखर्जी का अंतिम संस्कार आज जेईई मेन आज से, 660 परीक्षा केंद्रों पर एनटीए ने मॉकड्रिल कर जांची तैयारी
इंजीनियरिंग के लिए दाखिला परीक्षा जेईई मेन मंगलवार से शुरू हो रही है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने देशभर में 660 परीक्षा केंद्रों पर सोमवार को मॉकड्रिल से तैयारियों का जायजा लिया. वहीं केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने मुख्यमंत्रियों को फोन कर परीक्षा के सफल आयोजन की अपील की है.
ढांचा विध्वंस मामले में बहस आज, बचाव पक्ष ने कोर्ट में दाखिल किए लिखित बयान
अयोध्या स्थित ढांचा विध्वंस मामले में बचाव पक्ष ने सोमवार को अपनी लिखित बहस दाखिल कर दी. इसके बाद सीबीआई के विशेष न्यायाधीश एसके यादव ने दोनों पक्षों को एक सितंबर को मौखिक बहस करने का आदेश दिया है.
ढांचा विध्वंस पर होगी बहस 1 सितंबर से शुरू हो रहा है पोषण माह, सीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश
प्रदेश में 1 से 30 सितंबर तक पोषण माह मनाया जाएगा. सीएम योगी ने आदेश दिए हैं कि पोषण माह में समस्त गतिविधियों को भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप संचालित किया जाए.
प्रयागराज में गंगा-यमुना उफनाईं, आज बड़े हनुमान मंदिर में कर सकती हैं प्रवेश
संगमनगरी में गंगा का जलस्तर बढ़ गया है. गंगा नदी का पानी अब कछरों में भी घुसने लगा है. जिसके बाद बाढ़ का खतरा पैदा होने के साथ ही एनडीआरएफ को सतर्क कर दिया गया है. आश्रय स्थलों को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए गए हैं. जिस गति से पानी बढ़ रहा है, उससे मंगलवार की शाम तक बड़े हनुमान मंदिर में गंगा के प्रवेश की उम्मीद है.
दिल्ली-एनसीआर में आज से ओला ऊबर कैब चालकों करेंगे हड़ताल
दिल्ली में कैब चलाने वाले लोन की किश्तों में रियायत अवधि को 31 दिसंबर तक तथा किराये में वृद्धि की मांग को लेकर कैब ऊबर चालक आज से हड़ताल करेंगे. ओला ऊबर ने मंगलवार से दिल्ली एनसीआर में हड़ताल का एलान कर दिया है.
दिल्ली में आज से शुरू होगा सीरो सर्वे का तीसरा चरण,15 हजार से ज्यादा लोगों के लिए जाएंगे सैंपल
राजधानी दिल्ली में सीरो सर्वे का तीसरा चरण आज मंगलवार से शुरू किया जाएगा. एक से पांच सितंबर तक चलने वाले सर्वे के में सभी जिलों से 15 हजार से ज्यादा लोगों के ब्लड सैंपल लिए जाएंगे. इससे यह पता चल सकेगा कि अब कितने फीसदी लोगों में कोरोना संक्रमण के खिलाफ एंटीबॉडी बन चुकी है.
आज से शुरू होगा सीरो सर्वे का तीसरा चरण