- राष्ट्रपति का तीन दिवसीय वाराणसी दौरा आज
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने परिवार के साथ तीन दिवसीय दौरे पर आज वाराणसी आ रहे हैं. इस दौरान वे पहली बार काशी की विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में शामिल होंगे. राष्ट्रपति का यह निजी दौरा है, इस दौरान वे कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. वाराणसी में आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शाम लगभग चार बजे पहुंचेंगे. - सीएम योगी आज नव चयनित खंड शिक्षा अधिकारियों को देंगे नियुक्ति पत्र
सीएम योगी आज 10:30 बजे नव चयनित खंड शिक्षा अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे. लखनऊ के लोकभवन में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. - भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज
चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज होगी. माना जा रहा है कि बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की जाएगी. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भाजपा के शीर्ष नेताओं के मौजूद रहने की संभावना है. - मंत्री दारा सिंह चौहान बांस क्षेत्र के विकास विषयक पर आयोजित एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला करेंगे शुभारम्भ
पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री दारा सिंह चौहान आज 10 बजे मौलश्री प्रेक्षागृह कुकरैल वन क्षेत्र में राष्ट्रीय बांस मिशन के तहत 'उत्तर प्रदेश में बांस क्षेत्र के विकास विषयक पर आयोजित एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारम्भ करेंगे. - पशुपालन विभाग द्वारा राज्य स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
बादशाहबाग स्थित पशुपालन निदेशालय में आज पशुपालन विभाग द्वारा राज्य स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन होगा. - केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री करेंगे एम्स का निरीक्षण
आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन सिंह भोपाल दौरे पर रहेंगे. केंद्रीय मंत्री सुबह 9 बजे ग्रीन बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा भोपाल एम्स का निरीक्षण भी करने जाएंगे. इसके साथ ही अन्य कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. - राकेश टिकैत की बंगाल में रैली
आज भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पश्चिम बंगाल पहुंचेंगे, वहीं राकेश टिकैत कोलकाता और नंदीग्राम में कृषि कानूनों के विरोध में किसान रैली करेंगे. - इंडिया लेजेंड्स और दक्षिण अफ्रीका लेजेंड्स के बीच होगा मुकाबला
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के अपने अगले मैच में इंडिया लेजेंड्स का सामना आज रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका लेजेंड्स से होगा. ये मुकाबला जीतकर सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडिया लेजेंड्स टीम सेमीफाइनल में पहुंचना चाहेगी.
जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर
देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन और राजनीति में क्या होने वाला है खास, ETV भारत पर एक क्लिक पर मिलेगी आपको पूरी जानकारी.
news today
Last Updated : Mar 13, 2021, 7:26 AM IST