- संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण आज से
संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण आज से आरंभ हो रहा है. हालांकि, चार राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश में मार्च-अप्रैल में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सत्र की अवधि में कटौती किए जाने की संभावना है. इस सत्र का समापन आठ अप्रैल को होना है. - अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस आज
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस हर वर्ष, 8 मार्च को मनाया जाता है. - सीएम योगी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मिशन शक्ति कार्यक्रम में करेंगे प्रतिभाग
राजधानी के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सीएम योगी10:30 बजे मिशन शक्ति कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करेंगे. - ASI संरक्षित स्मारकों को बिना शुल्क देख सकेंगी महिलाएं
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिलाओं के लिए देश में मौजूद स्मारकों को देखने के लिए किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने कहा कि, दोनों विदेशी और भारतीय महिला आगंतुकों को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को चिह्नित करने के लिए 8 मार्च को सभी केंद्रीय संरक्षित स्मारकों में मुफ्त प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. एएसआई के तहत 3,691 केंद्र संरक्षित स्मारक हैं. - यूपी के स्कूलों में आयोजित होगा 'मिशन शक्ति अभियान'
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर यूपी के स्कूलों में 'मिशन शक्ति अभियान' अभियान के तहत लैंगिक जागरूकता पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. यह कार्यक्रम 27 फरवरी से शुरू हुआ है, जिसका समापन आज होगा. - राजभवन में 'महिला समृद्धि महोत्सव एवं प्रदर्शनी' का आयोजन
राजभवन में 'महिला समृद्धि महोत्सव एवं प्रदर्शनी' का आज से आयोजन होगा. यह आयोजन 8 से 10 मार्च तक चलेगा. - बीकेयू के नेता राकेश टिकैत आज मध्यप्रदेश में करेंगे रैली
भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत आज मध्यप्रदेश में रैली करेंगे. वे श्योपुर, रीवा और देवास में किसानों को संबोधित करेंगे. - लखनऊ मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड अपनी दूसरी वर्षगांठ आज
लखनऊ मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड अपनी दूसरी वर्षगांठ आज हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर मनाएगा. - शिया कॉलेज का यूथ फेस्ट एक्सप्रेशन आज से
शिया कॉलेज का यूथ फेस्ट एक्सप्रेशन आज से शुरु होगा. इसका उद्घाटन सुबह 10.30 बजे होगा.
जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर
देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन और राजनीति में क्या होने वाला है खास, ETV भारत पर एक क्लिक पर मिलेगी आपको पूरी जानकारी.
news today