किसान आंदोलन के 100 दिन
कृषि कानून के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर किसानों के विरोध प्रदर्शन को आज 100 दिन पूरे हो गए हैं. दिल्ली व दिल्ली सीमा के विभिन्न विरोध स्थलों को जोड़ने वाले केएमपी एक्सप्रेस-वे पर 5 घंटे की नाकाबंदी करेंगे किसान. सुबह 11 से शाम 4 बजे के बीच जाम किया जाएगा.
काले झंडे लहराएंगे किसान
दिल्ली के अलावा शेष भारत व उत्तराखंड में किसान आंदोलन के समर्थन के लिए और सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए घरों और कार्यालयों पर काले झंडे लहराए जाएंगे. संयुक्त किसान मोर्चा ने प्रदर्शनकारियों से काली पट्टी बांधने का आह्वान किया है.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और सीजेआई बोबड़े 6-7 मार्च को प्रदेश के प्रवास पर
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) शरद अरविंद बोबड़े का आज जबलपुर आगमन होगा. दोनों डायरेक्टर्स रिट्रीट कार्यक्रम में शामिल होंगे. प्रारंभिक सत्र का उद्घाटन राष्ट्रपति कोविंद करेंगे. कार्यक्रम में राष्ट्रपति कोविंद विभिन्न हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस, सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशगण, मध्य प्रदेश हाई कोर्ट सहित देशभर के सभी हाई कोर्ट के जज, सभी राज्य न्यायिक आदमियों के डायरेक्टर, वरिष्ठ अधिवक्ताओं सहित न्यायिक कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित रहेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कमांडर कॉन्फ्रेंस को करेंगे संबोधित
पीएम मोदी शनिवार को गुजरात के नर्मदा जिला स्थित केवड़िया में देश के शीर्ष सैन्य नेतृत्व के एक सम्मेलन को संबोधित करेंगे. राज्य के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी. शीर्ष सैन्य अधिकारियों का तीन दिवसीय संयुक्त सैन्य सम्मेलन गुरुवार को यहां शुरू हुआ था. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री शनिवार की सुबह यहां पहुंचेंगे और सम्मेलन को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी का उसी दिन वापस लौटने का कार्यक्रम है.
लखनऊ में दो दिवसीय गुड़ महोत्सव आज से
यूपी गन्ना विकास विभाग द्वारा राजधानी लखनऊ में आज से दो दिवसीय राज्य गुड़ महोत्सव-2021 का आयोजन किया गया है. इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन सीएम योगी करेंगे.