उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिन भर की इन बड़ी खबरों पर रहेगी नजर... - दिन भर की बड़ी खबरें

आज किसान आंदोलन के 100वें दिन दिल्ली के केएमपी एक्सप्रेस-वे पर किसान करेंगे नाकाबंदी...आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जबलपुर दौरे पर...लखनऊ में दो दिवसीय गुड़ महोत्सव आज से...दिन भर की इन बड़ी खबरों पर रहेगी नजर...

कॉन्सेप्ट इमेज.
कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Mar 6, 2021, 7:57 AM IST

किसान आंदोलन के 100 दिन
कृषि कानून के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर किसानों के विरोध प्रदर्शन को आज 100 दिन पूरे हो गए हैं. दिल्ली व दिल्ली सीमा के विभिन्न विरोध स्थलों को जोड़ने वाले केएमपी एक्सप्रेस-वे पर 5 घंटे की नाकाबंदी करेंगे किसान. सुबह 11 से शाम 4 बजे के बीच जाम किया जाएगा.

किसान आंदोलन का आज 100वां दिन पूरा.

काले झंडे लहराएंगे किसान

दिल्ली के अलावा शेष भारत व उत्तराखंड में किसान आंदोलन के समर्थन के लिए और सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए घरों और कार्यालयों पर काले झंडे लहराए जाएंगे. संयुक्त किसान मोर्चा ने प्रदर्शनकारियों से काली पट्टी बांधने का आह्वान किया है.

काले झंडे लहराएंगे किसान.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और सीजेआई बोबड़े 6-7 मार्च को प्रदेश के प्रवास पर

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) शरद अरविंद बोबड़े का आज जबलपुर आगमन होगा. दोनों डायरेक्टर्स रिट्रीट कार्यक्रम में शामिल होंगे. प्रारंभिक सत्र का उद्घाटन राष्ट्रपति कोविंद करेंगे. कार्यक्रम में राष्ट्रपति कोविंद विभिन्न हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस, सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशगण, मध्य प्रदेश हाई कोर्ट सहित देशभर के सभी हाई कोर्ट के जज, सभी राज्य न्यायिक आदमियों के डायरेक्टर, वरिष्ठ अधिवक्ताओं सहित न्यायिक कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित रहेंगे.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज जबलपुर आएंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कमांडर कॉन्फ्रेंस को करेंगे संबोधित

पीएम मोदी शनिवार को गुजरात के नर्मदा जिला स्थित केवड़िया में देश के शीर्ष सैन्य नेतृत्व के एक सम्मेलन को संबोधित करेंगे. राज्य के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी. शीर्ष सैन्य अधिकारियों का तीन दिवसीय संयुक्त सैन्य सम्मेलन गुरुवार को यहां शुरू हुआ था. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री शनिवार की सुबह यहां पहुंचेंगे और सम्मेलन को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी का उसी दिन वापस लौटने का कार्यक्रम है.

पीएम मोदी कमांडर कॉन्फ्रेंस को करेंगे संबोधित.

लखनऊ में दो दिवसीय गुड़ महोत्सव आज से

यूपी गन्ना विकास विभाग द्वारा राजधानी लखनऊ में आज से दो दिवसीय राज्य गुड़ महोत्सव-2021 का आयोजन किया गया है. इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन सीएम योगी करेंगे.

आज से गुड़ महोत्सव की शुरुआत.

विश्व पुस्तक मेला

नई दिल्ली में आज से शुरू हो रहा विश्व पुस्तक मेला. मेला का 29वां संस्करण 12 मार्च तक आयोजित किया जाएगा.

आज से पुस्तक मेला.

बंगाल-असम चुनाव को लेकर कांग्रेस चुनाव समिति की वर्चुअल बैठक आज

कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की 6 मार्च को बैठक बुलाई गई है. कोविड सावधानियों को देखते हुए बैठक वर्चुअल की जाएगी. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक CEC की बैठक में पश्चिम बंगाल और असम के उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा होगी.

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी.

हिमाचल के सीएम जयराम आज पेश करेंगे अपने कार्यकाल का चौथा बजट

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शनिवार सुबह 11 बजे अपने कार्यकाल का चौथा बजट पेश करेंगे. कोरोना काल में सीएम के लिए बजट चुनौतीपूर्ण होगा. सरकार को घाटा कम करना मुश्किल होगा. वित्तीय वर्ष 2021-22 के यह बजट अनुमान 52 हजार करोड़ रुपये के आसपास रहने के आसार हैं.

हिमाचल के सीएम जयराम पेश करेंगे बजट.

पाकिस्तान में आज विश्वास मत का सामना करेंगे प्रधानमंत्री इमरान खान

सीनेट में एक कड़े मुकाबले में वित्त मंत्री के चुनाव हारने के बाद इस्तीफे के बढ़ते दबाव के बीच पाक पीएम इमरान खान शनिवार को विश्वास मत का सामना करेंगे. खान ने देश के नाम संबोधन में इसका एलान किया. बता दें कि पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) के प्रत्याशी और पूर्व पीएम यूसुफ रजा गिलानी ने बुधवार को इमरान की पार्टी के उम्मीदवार शेख को हराकर प्रधानमंत्री को एक बड़ा झटका दिया था.

विश्वास मत का सामना करेंगे पाकिस्तान पीएम इमरान खान.

आज देश के नौवें प्रधानमंत्री चंद्रशेखर का इस्तीफा

छह मार्च के दिन देश के नौवें प्रधानमंत्री चंद्रशेखर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके साथ ही शांति निकेतन में महात्मा गांधी और रबीन्द्रनाथ टैगोर पहली बार मिले.

आज देश के नौवें प्रधानमंत्री चंद्रशेखर ने दिया था इस्तीफा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details