उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आज दिन भर रहेगी इन बड़ी खबरों पर नजर

यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज करेंगे अयोध्या का दौरा, भूमि पूजन की तैयारी का लेंगे जायजा...दिल्ली एम्स में आज से होगा कोरोना वायरस वैक्सीन का परीक्षण... आगे पढ़िए अन्य बड़ी खबरें...

दिन भर की बड़ी खबर
दिन भर की बड़ी खबर

By

Published : Jul 25, 2020, 6:45 AM IST

यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज करेंगे अयोध्या दौरा, भूमि पूजन की तैयारी का लेंगे जायजा

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शनिवार को अयोध्या दौरे पर जाएंगे. जहां वह पांच अगस्त को राम मंदिर निर्माण के लिए होने वाले भूमि पूजन की तैयारियों का जायजा लेंगे.

यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

दिल्ली एम्स में आज से होगा कोरोना वायरस वैक्सीन का परीक्षण

एम्स में शनिवार से कोरोना वायरस की वैक्सीन का परीक्षण शुरू कर दिया जाएगा. ट्रायल में शामिल होने वाले सभी वालंटियरों की सभी जांच रिपोर्ट शुक्रवार तक आ जाएगी. इसके बाद इन लोगों को परीक्षण के लिए अस्पताल बुला लिया जाएगा.

कोरोना वैक्सीन का परीक्षण

दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल करेंगे बुराड़ी नवनिर्मित अस्पताल का उद्घाटन

शनिवार को दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुराड़ी में नवनिर्मित अस्पताल का उद्घाटन करेंगे. यहां 450 बेड पर कोरोना का इलाज शुरू किया जाएगा.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

राजस्थान के अलवर में कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर शनिवार व रविवार को बंदी का एलान

अलवर जिले में लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. ऐसे में प्रशासन की तरफ से सख्ती बरती जा रही है. बाजार के खुलने व बंद होने के समय में बदलाव किया है. इसके अलावा शनिवार और रविवार को पूरी तरह से बाजार को बंद रखने का फैसला लिया गया है.

राजस्थान के अलवर में बंदी का एलान

उत्तराखंड मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज करेंगे कोविड 19 और डेंगू को लेकर बैठक

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज सचिवालय में कोविड और डेंगू को लेकर बैठक करेंगे. साथ ही कोरोना की स्थिति का जायजा लेगें. उत्तराखंड में अब तक 5,717 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. जिसमें से 62 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. प्रदेश में अभी भी 2176 एक्टिव केस हैं.

उत्तराखंड मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत

ABOUT THE AUTHOR

...view details