- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करेंगे सर्वदलीय बैठक
गलवान घाटी में हुए संघर्ष के बाद भारत और चीन के बीच तनाव बढ़ गया है. इस तनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है. 15 जून को हुए इस संघर्ष में भारत के 20 जवान शहीद हो गए, जबकि कई घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. - सात राज्यों की 19 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव आज
सात राज्यों की 19 राज्यसभा सीटों के लिए आज चुनाव होगा. शाम तक परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे. कोरोना वायरस की वजह से इसे टाला गया था, लेकिन आज ये चुनाव होने जा रहे हैं. गुजरात की 4, मध्य प्रदेश और राजस्थान की 3-3, झारखंड की 2, मणिपुर, मिजोरम और मेघालय की 1-1 सीटों पर आज चुनाव होंगे.
- केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राज्य स्वास्थ्य सचिवों से कोरोना पर करेंगी बैठक
भारत की स्वास्थ्य सचिव प्रीति सूदन कोविड-19 से निपटने के लिए राज्य के सचिवों के साथ आज बैठक करेंगी. इसमें कोराना से निपटने के उपायों पर चर्चा की जाएगी. बता दें कि देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात और तमिलनाडू में कोरोना का कहर जारी है.
- जामिया हिंसा मामले पर हाईकोर्ट में सुनवाई आज
जामिया हिंसा मामले में जांच की मांग करने वाली याचिका पर जल्द सुनवाई करने की मांग को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका डाली गई थी, जिसको लेकर दिल्ली हाईकोर्ट आज सुनवाई कर सकता है. बता दें कि साल 2019 के दिसंबर माह में सीएए (नागरिकता संशोधन कानून) के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों के दौरान जामिया में भी हिंसा हुई थी.
- पीलीभीत में विकास कार्यों की समीक्षा को लेकर वरुण गांधी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आज
पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी पहली बार जिले के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे. इस दौरान भाजपा सांसद वरुण गांधी जिले में विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे. बता दें कि वरुण गांधी ने 2019 लोकसभा चुनाव में पीलीभीत से जीत दर्ज की थी. इससे पहले 2014 में वह सुलतानपुर लोकसभा सीट से सांसद चुने गए थे.
- कोविड-19 को लेकर सीएम योगी की बैठक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सुबह 10:30 बजे कोविड-19 को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. बता दें कि यूपी में भी कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रही है. यूपी में अब तक कोरोना मरीजों की संख्या 15,785 पहुंच गई है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ. - भारत-चीन सैन्य अधिकारियों की बैठक
भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर आज दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों के बीच बैठक होगी. गलवान घाटी में हिंसक झड़प के बाद भारत और चीन के बीच तनाव चरम पर है. 15 जून को हुए इस संघर्ष में भारत के 20 जवान शहीद हो गए, जबकि कई घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
भारत-चीन के बीच सैन्य वार्ता. - जानें आज क्या हैं आपके शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम
यूपी में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज लगातार 13वें दिन भी बढ़ोतरी देखने को मिली. शुक्रवार को पेट्रोल के दाम में 0.56 पैसे और डीजल के दाम में 63 पैसे बढ़े. जानिए आज आपके शहर क्या हैं पेट्रोल-डीजल के दाम.
यूपी में पेट्रोल-डीजल के दाम. - मौसम अलर्ट: UP में मानसून सक्रिय, कई इलाकों में होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत आसपास के जिलों में बारिश के आसार हैं. शुक्रवार को राजधानी लखनऊ का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा.