कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज फिर
कांग्रेस विधायक दल की आज सुबह 10 बजे फिर से बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में सचिन पायलट को भी बुलाया गया है. बता दें कि कल हुई बैठक में सचिन पायलट ने आने से मना कर दिया था.
उत्तर प्रदेश में सिंचाई मंत्री बाढ़ क्षेत्र का करेंगे दौरा
प्रदेश के सिंचाई मंत्री महेंद्र सिंह आज गोंडा में बाढ़ क्षेत्र का दौरा करेंगे. दरअसल, सरयू नदी इस समय लाल निशान से दो सेमी. ऊपर बह रही है, जिस वजह से गोंडा, बस्ती सहित आस-पास कि जिलों में बाढ़ की समस्या हो गई है.
एलएसी पर कोर कमांडर स्तर पर आज फिर होगी बात
भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चल रहे सीमा विवाद को लेकर आज दोनों देशों के बीच चुशूल में बैठक होगी. दोनों देशों की सेनाओं के शीर्ष कमांडर शामिल होंगे. इस बैठक में एलएसी से सैनिकों के पीछे हटने के दूसरे चरण पर चर्चा होगी.
नितिन गडकरी 20 हजार करोड़ के इकोनॉमिक कॉरिडोर करेंगे उद्घाटन
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी आज सुबह 11 बजे 20 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट इकोनॉमिक रोड कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये आठ नेशनल हाइवे समेत 11 सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.