अपर मुख्य सचिव गृह एवं अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य देंगे कोरोना रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश में भी कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहे हैं. आज शाम को अपर मुख्य सचिव गृह एवं अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य उत्तर प्रदेश में कोरोना की विस्तृत रिपोर्ट देंगे.
राजस्थान सरकार पर संकट कायम, बैठक से पहले व्हिप जारी
राजस्थान में सियासी संकट के बीच सोमवार सुबह होने वाली कांग्रेस विधायक दल की बैठक के लिए व्हिप जारी किया गया है. राजस्थान कांग्रेस प्रभारी महासचिव अविनाश पांडे ने कहा है कि जो विधायक बैठक में शामिल नहीं होगा उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.
कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं होंगे पायलट
राजस्थान में चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम पर चर्चा करने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार सुबह साढ़े दस बजे विधायकों की एक बैठक बुलाई है. उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने इस बैठक में शामिल नहीं होने की बात कही है. उम्मीद जताई जा रही है पायलट के साथ उनके समर्थक विधायक भी बैठक में शामिल नहीं होंगे.