- PM मोदी आज अंतरराष्ट्रीय भारती महोत्सव-2020 को करेंगे संबोधित
पीएम नरेन्द्र मोदी आज अंतरराष्ट्रीय भारती महोत्सव-2020 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करेंगे. इस साल यह महोत्सव वर्चुअल मोड में आयोजित किया जा रहा है.
- PM मोदी और उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति के बीच आज वर्चुअल बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शावकत मिर्जियोवेव आज आनलाइन बैठक करेंगे. बैठक में दोनों द्विपक्षीय संबंधों से जुड़े विषयों की चर्चा करने के साथ ही वैश्विक मुद्दों पर भी विचार प्रकट करेंगे.
- इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की आज हड़ताल
आयुष डॉक्टरों को जनरल सर्जरी करने का अधिकार देने के फैसले के विरोध में देश भर के प्राइवेट डॉक्टर आज 24 घंटे की हड़ताल पर रहेंगे. इस दौरान ओपीडी समेत सभी सेवाएं बंद रहेंगी, केवल कोविड-19 के मरीजों का इलाज किया जाएगा.
- लालू यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई आज
बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद की जमानत याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में आज सुनवाई होगी. पूर्व में सीबीआई की ओर से जमानत का विरोध किया गया था.
- किसान आंदोलन का आज 16वां दिन