उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर - दिनभर की बड़ी खबरें

हर रोज हम अलग-अलग खबरों से दो-चार होते हैं. इनमें से कुछ अहम खबरें होती हैं, आज की ताजातरीन खबरों पर एक नजर ETV BHARAT के साथ...

जानिए आज क्या रहेगा खास
जानिए आज क्या रहेगा खास

By

Published : Sep 18, 2020, 7:43 AM IST

  • बिहार के लिए पीएम मोदी आज देंगे 13 रेल परियोजनाओं की सौगात
    बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी आज दोपहर 12 बजे बिहार का 86 साल का सपना पूरा करने जा रहे हैं. पीएम मोदी इस दिन ऐतिहासिक कोसी रेल महासेतु राष्ट्र को समर्पित करेंगे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये इस पुल का उद्घाटन किया जाएगा.पीएम मोदी इसके अलावा रेलवे की 12 दूसरी परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे.
    पीएम मोदी.
  • कोरोना के बीच आज से शुरू होगा झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र
    कोरोना वायरस की महामारी के बीच पहली बार आयोजित हो रहा झारखंड विधानसभा का सत्र कई मायनों में अहम होगा. झारखंड विधानसभा के इस मानसून सत्र में जहां सरकार पहले ही दिन यानी 18 सितंबर को सदन में अनुपूरक बजट लाने की तैयारी में है, तो वहीं सदन में कोरोना संक्रमण के दौरान सरकार के द्वारा किए गए कार्यों पर चर्चा होने की संभावना जताई जा रही है.
    झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र.
  • SBI के खाताधारकों के लिए आज से बदल जाएंगे ये नियम
    एटीएम के जरिए होने वाले फ्राड के बढ़ते मामले को देखते हुए एटीएम से कैश निकासी के नियमों में बदलाव किया है. एसबीआई ने ATM में वन टाइम पासवर्ड बेस्ड एटीएम विड्रॉल सुविधा को हफ्ते के सातों दिन और चौबीसों घंटे लागू करने का फैसला किया है. यह सुविधा देश भर के सभी एसबीआई एटीएम पर 18 सितंबर से लागू होगी.
    बदल जाएंगे नियम.
  • अंतरराज्यीय बस अड्डे का सीएमनीतीश कुमार आजकरेंगे उद्घाटन
    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज अंतरराज्यीय बस अड्डे का शुभारंभ करेंगे. उद्घाटन के साथ ISBT से फेज 1 में बसों का परिचालन शुरू हो जायेगा. इससे दूसरे राज्यों से भी सड़क परिवहन सेवा सुगम हो जाएगी.
    सीएम नीतीश कुमार.
  • संसद के मानसून सत्र का आज पांचवां दिन
    संसद के मानसून सत्र का आज पांचवां दिन है. लोकसभा और राज्यसभा में आज भी हंगामा होने के आसार हैं. कई मुद्दों पर विपक्ष सरकार पर हमला बोल सकता है.
    मानसून सत्र.
  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज करेंगे पुलों का लोकार्पण
    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 18 सितंबर यानी आज पिथौरागढ़-तवाघाट और जौलजीबी मुनस्यारी राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनाए गए आठ नए पुलों का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे. सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने चीन सीमा को जोड़ने वाली पिथौरागढ़-तवाघाट और जौलजीबी मुनस्यारी राष्ट्रीय राजमार्ग पर आठ नए मोटर पुलों का निर्माण किया है. इन पुलों के बनने से सीमा के लिए आवाजाही सुगम होगी. ये सभी पुल दोबाट, ऐलागाड़, ढुंगातोली, सिराली, स्यालधार, तुलागाड़, कुलागाड़ और चारीगाड़ में बनाए गए हैं.
    राजनाथ सिंह.
  • अधिक मास आज से शुरू
    अधिक मास आज से शुरू हो रहा है, जिसका 16 अक्टूबर को समापन होगा. इस साल अधिक मास में 15 दिन शुभ योग रहेगा. अधिक मास के दौरान सर्वार्थ सिद्धि योग 9 दिन, द्विपुष्कर योग 2 दिन, अमृत सिद्धि योग 1 दिन और पुष्य नक्षत्र का योग दो दिन बन रहा है. पुष्य नक्षत्र भी रवि और सोम पुष्य होंगे. पौराणिक सिद्धांतों के अनुसार इस मास के दौरान यज्ञ-हवन के अलावा श्रीमद् भागवत, श्री भागवत पुराण, श्री विष्णु पुराण, भविष्योत्तर पुराण आदि का श्रवण, पठन, विशेष रूप से फलदायी होता है.
    अधिक मास.

ABOUT THE AUTHOR

...view details