उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जानिए प्रदेश में आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर

हर रोज हम अलग-अलग खबरों से दो-चार होते हैं. इनमें से कुछ अहम खबरें होती हैं, आज की ताजातरीन खबरों पर एक नजर ETV BHARAT के जरिए....

इन खबरों पर रहेगी नजर
इन खबरों पर रहेगी नजर

By

Published : Sep 17, 2020, 9:49 AM IST

  • पीएम मोदी के जन्मदिन पर लखनऊ में दिव्यांगों को बांटे जाएंगे उपकरण
    पीएम मोदी के जन्मदिन पर आज दिव्यांगों को उपकरण बांटे जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70 में जन्म दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी ने सेवा सप्ताह का आयोजन शुरू किया है. इसके अंतर्गत 17 सितंबर गुरुवार को लखनऊ के पूर्व विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कार्यक्रम में दिव्यांगों को उपकरण बांटने का काम होगा. वहीं पार्टी की महिला मोर्चा इकाई द्वारा फल वितरण कार्यक्रम किया जाएगा.
    पीएम मोदी.
  • सेवा संकल्प कार्यक्रम को जेपी नड्डा करेंगे संबोधित
    PM मोदी के 70वें जन्मदिन पर आयोजित सेवा संकल्प कार्यक्रम को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर पूरे हफ्ते को सेवा सप्ताह के तौर पर बीजेपी मना रही है. भाजपा विधायकों, सांसदों और अन्य जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र में विभिन्न सेवा कार्य कर रहे हैं.
    जेपी नड्डा.
  • चीन से तनाव पर आज राज्यसभा में बयान देंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ गतिरोध पर गुरुवार को राज्यसभा में बयान देंगे. रक्षा मंत्री के बयान के बाद विपक्ष के नेता अपनी बात रखेंगे और आवश्यकता पड़ने पर सभापति की अनुमति से स्पष्टीकरण दे सकते हैं.
    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
  • आज आश्विन अमावस्या,पितृपक्ष का है आखिरी दिन
    सितंबर महीने की 17 तारीख, यानी आज आश्विन अमावस्या है. आज का दिन पितृपक्ष का आखिरी दिन है. इस दिन पितरों का विसर्जन होता है. यदि आप किसी कारण अपने पितरों का श्राद्ध तिथि अनुसार नहीं कर पाए हैं, तो अश्विन अमावस्‍या के दिन उनका श्राद्ध कर सकते हैं.
    पितृपक्ष का है आखिरी दिन.
  • हरिद्वार में पौराणिक छड़ी यात्रा को आज हरी झंडी दिखाएंगे मुख्यमंत्री
    एक बार फिर से छड़ी यात्रा शुरू होने जा रही है. आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत इसे हरी झंडी दिखाकर धार्मिक स्थलों के लिए रवाना करेंगे.
    पितृपक्ष का है आखिरी दिन.
  • आज होने वाली ब्रिक्स देशों के एनएसए की बैठक में शामिल होंगे भारत और चीन
    भारत और चीन के बीच सीमा पर भारी तनाव के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और उनके चीनी समकक्षीय यांज जिएची गुरुवार को ब्राजील-रूस-भारत-दक्षिण अफ्रीका की वर्चुअल बैठक में हिस्सा लेंगे. ब्रिक्स देशों के बीच एनएसए की 10वीं बैठक रूस की अध्यक्षता में किए जा रहे कार्यक्रमों का एक हिस्सा है. रूस वर्तमान में ब्रिक्स की अध्यक्षता कर रहा है.
    ब्रिक्स.
  • पीएम मोदी के पत्रों के संकलन 'लेटर्स टू मदर' का विमोचन
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से अपनी महत्वाकांक्षाओं और चिंताओं को लेकर मां को संबोधित कर लिखे गए पत्रों के संकलन 'लेटर्स टू मदर' का आज विमोचन किया जाएगा. नरेंद्र मोदी ने सात दिसंबर 1986 को अपनी महत्वाकांक्षाओं और चिंताओं का बोध कराने के लिए अपनी 'जगत जननी' को एकलाप (मोनोलॉग) लिखा था. उस वक्त वे महज एक भाजपा कार्यकर्ता थे. इसका पहली बार वर्ष 2014 में 'साक्षी भाव' नाम से गुजराती में प्रकाशन किया गया था.
    'लेटर्स टू मदर' का विमोचन.

ABOUT THE AUTHOR

...view details