- आज प्रयागराज में सीएम योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को प्रयागराज पहुंचेंगे. यहां वह अधिवक्ता समागम में शामिल होंगे. इसके साथ ही हिंदुस्तानी एकेडेमी में आयोजित समारोह में सीएम योगी लेखकों का भी सम्मान करेंगे.
- किसान आंदोलन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
केंद्र सरकार के कृषि सुधार कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर हो रहे किसानों के आंदोलन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है. आज SC में मामले की सुनवाई होगी. चीफ जस्टिस एस ए बोबडे, जस्टिस ए एस बोपन्ना और जस्टिस वी रामसुब्रमण्यम की बेंच सुनवाई करेगी.
- पीएम मोदी स्वर्णिम विजय मशाल प्रज्ज्वलित करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्ष 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के 50 साल पूरा होने के अवसर पर बुधवार को राजधानी दिल्ली स्थित राष्ट्रीय समर स्मारक की अमर ज्योति से ‘स्वर्णिम विजय मशाल’ प्रज्ज्वलित करेंगे.
- देश भर में मनाया जाएगा विजय दिवस
आज देश भर में विजय दिवस मनाया जाएगा. इस दिन 90 हजार पाक सैनिकों ने भारत के सामने घुटने टेके थे. 1971 में भारत-पाकिस्तान के युद्ध के बाद बांग्लादेश एक नए राष्ट्र के रूप में सामने आया था.
- किसान आंदोलन का 21वां दिन
राष्ट्रीय राजधानी की सीमाओं पर चल रहे किसान आंदोलन (Farmer Protest ) का आज (बुधवार) को 21वां दिन है. आज चिल्ला बॉर्डर को एक बार फिर से जाम किया जा सकता है. इसकी घोषणा संयुक्त किसान मोर्चा ने इसकी घोषणा की थी.
- आज आएगा बनारस बार एसोसिएशन चुनाव का परिणाम