उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जानिए...आज किन बड़ी खबरों पर रहेगी नजर - up news today

आज रूस के दौरे पर जाएंगे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह...दिल्ली हिंसा के आरोपी सफूरा जरगर की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई...दिल्ली के बहुचर्चित जिगिषा घोष मर्डर मामले के दोषी रवि कपूर की आठ हफ्ते की पेरोल देने की याचिका पर सुनवाई...दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग अधिनियम को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई.

news today
न्यूज टूडे.

By

Published : Jun 22, 2020, 7:01 AM IST

  • रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का तीन दिवसीय रूस दौरा

भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज तीन दिवसीय रूस दौरे पर जा रहे हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जर्मनी पर रूस की विजय की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित होने वाली विक्ट्री डे परेड में शामिल होंगे. इस परेड में भारत की तीनों सेनाओं के दल भी हिस्सा लेंगे.

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह.
  • दिल्ली हिंसा पर सफूरा जरगर जमानत याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई

दिल्ली पुलिस ने अप्रैल की शुरुआत में जामिया मिलिया इस्लामिया की एमफिल छात्रा सफूरा जरगर को दिल्ली हिंसा से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार किया था. सफूरा विवाहित हैं और मां बनने वाली हैं. आज हाईकोर्ट में छात्रा सफूरा जरगर की जमानत याचिका पर सुनवाई हो सकती है.

दिल्ली हाईकोर्ट
  • जिगिषाघोष मर्डर मामले के दोषी रवि कपूर की आठ हफ्ते की पेरोल देने की याचिका पर सुनवाई

दिल्ली के बहुचर्चित जिगिषा घोष हत्या मामले में दोषी रवि कपूर की आठ हफ्ते की पेरोल की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. रवि कपूर जिगिषा घोष मर्डर के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा है. साथ ही रवि कपूर के खिलाफ टीवी पत्रकार सौम्या विश्वनाथन की हत्या का मामला भी चल रहा है.

  • दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग अधिनियम को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई

दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग अधिनियम को चुनौती देने और आयोग के अध्यक्ष जफरुल इस्लाम को हटाने की मांग करने वाली याचिका पर हाईकोर्ट सुनवाई कर सकता है.

जगन्नाथ पुरी.
  • ओडिसाः रथ यात्रा पर लगाई गई रोक को हटाने की दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा जारी रखने की मांग को लेकर दायर की गईं याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को सुनवाई होगी. सुप्रीम कोर्ट में पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा से रोक हटाने के लिए 12 से अधिक याचिकाएं दाखिल की गई हैं. इनमें से एक याचिका एक मुस्लिम युवक की भी है.

मौसम अलर्ट.
  • मौसम अलर्टः लखनऊ और उसके आस पास के इलाकों में गरज के साथ हो सकती है बारिश

बीते रविवार को हुई हल्की बारिश के कारण मौसम में नमी बरकरार है. मौसम विभाग का कहना है कि आज भी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश के आसार हैं.

पेट्रोल-डीजल के दाम.
  • आज क्या है आपके शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज भी बढ़ोतरी देखने को मिली. सोमवार को पेट्रोल के दाम 0.27 पैसे और डीजल के दाम 46 पैसे बढ़े. जानिए आज आपके शहर में क्या है पेट्रोल-डीजल के दाम.

ABOUT THE AUTHOR

...view details