लखनऊ : राजधानी लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में कल देर रात शादी से लौट रहे दो युवकों पर लाठी-डंडों से लैस हमलावरों ने हमला कर दिया. इसमें एक युवक की मौत हो गई. वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे पुलिस ने ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया है.
बताया जा रहा है कि राजकुमार (36) निवासी अतरौली मोहनलालगंज कर रहने वाला था. राजकुमार की पत्नी की मौत कोरोना काल में हो गई थी. और राजकुमार ने आरोपी रामसेवक की पत्नी से प्रेम विवाह कर लिया था. तब से दोनों के बीच रंजीत चल रही थी. राजकुमार की पत्नी शिव कुमारी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि राजकुमार अपने चचेरे भाई के साथ बुधवार शाम करीब 6:00 बजे गोसाईगंज बाइक से रामजीत के साथ बारात गए थे.
Lucknow Crime News : लाठी डंडों से पीटकर युवक की हत्या, चचेरे भाई की हालत गंभीर, यह थी वजह - गोसाईगंज लखनऊ में हत्या
सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र (Lucknow Crime News) में युवक की हत्या और चचेरे भाई को मरणासन्न करने का मामला दर्ज किया गया. पुलिस के अनुसार अतरौली गांव से गोसाईगंज इलाके में बुआ के बेटे की शादी से वापस लौट रहे युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या और चचरे भाई को मरणासन्र कर दिया गया है.
बारात से बुधवार देर रात में घर वापस आते समय राजकुमार व उसके साथी चचेरे भाई रामजीत पर सैनाई हाईवे के पुल पर रामसेवक पुत्र अनु व उसका पुत्र रामजीत निवासी ग्राम भोला खेड़ा अतरौली थाना मोहनलालगंज जो पहले से घात लगाए बैठे थे. यह लोग मोटरसाइकिल से पार्क के पास पहुंचे तभी वहां मौजूद रामसेवक व उसके पुत्र ने राजकुमार वह उसके चचेरे भाई पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया और राजकुमार को जान से मार दिया. रामजीत को बुरी तरह से मारा है जो अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. उसकी हालत काफी गंभीर बनी हुई है. आरोप है कि रामसेवक ने पहले भी कई बार राजकुमार को जान से मारने की धमकी दी थी. इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी शैलेंद्र गिरि ने बताया कि मृतक की पत्नी शिव कुमारी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर 302 व 307 के तहत रामसेवक व उसका पुत्र समरजीत पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है. दोनों को जल्द गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : जमीन के विवाद में सगे बेटे और बहू ने की बुजुर्ग महिला की हत्या