उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: सोशल मीडिया पर वायरल हुई बाबरी अस्पताल के निर्माण की पोस्ट - इंडो इस्लामिक कल्चरल ट्रस्ट

उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में बाबरी अस्पताल के निर्माण की पोस्ट वायरल होने पर इंडो इस्लामिक कल्चरल ट्रस्ट ने इसका खंडन किया है. ट्रस्ट के प्रवक्ता ने कहा कि इसकी शिकायत लखनऊ पुलिस कमिश्नर से की गई है.

etv bharat
इंडो इस्लामिक कल्चरल ट्रस्ट ने वायरल पोस्ट का किया खंडन.

By

Published : Aug 8, 2020, 12:35 AM IST

लखनऊ: सोशल मीडिया पर जल्द बाबरी अस्पताल के निर्माण होने की पोस्ट वायरल हो रही है. इसमें बताया जा रहा है कि सुन्नी वक्फ बोर्ड ने पांच एकड़ जमीन पर बाबर ने नाम पर अस्पताल बनाने का फैसला किया है. वहीं सुन्नी वक्फ बोर्ड की ओर गठित किए गए इंडो इस्लामिक कल्चरल ट्रस्ट ने इसका खंडन किया है और इसकी शिकायत लखनऊ पुलिस कमिश्नर से की है.

ईटीवी भारत से बातचीत में ट्रस्ट के प्रवक्ता अतहर हुसैन ने कहा कि इसकी शिकायत लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे से वाट्सएप के जरिए की गई है. अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मुस्लिम पक्ष को मिली 5 एकड़ जमीन पर मस्जिद निर्माण के लिए ट्रस्ट का गठन हो चुका है. ट्रस्ट ने मस्जिद के साथ चैरिटेबल अस्पताल और रिसर्च सेंटर बनाने का ऐलान किया है.

ट्रस्ट ने 5 एकड़ जमीन पर बनाए जाने वाले अस्पताल का नाम बाबरी रखने की बात को गलत बताया है. ट्रस्ट के प्रवक्ता ने बताया कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई जा रही है. ट्रस्ट ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है. बता दें कि शुक्रवार सुबह से सोशल मीडिया पर तेजी से बाबरी अस्पताल के निर्माण की पोस्ट वायरल हो रही. वायरल पोस्ट में कहा जा रहा है कि सुन्नी वक्फ बोर्ड ने अयोध्या में मिली 5 एकड़ जमीन पर बाबर के नाम पर अस्पताल बनाने की योजना बनाई है. वायरल पोस्ट में एक मल्टीस्टोरी अस्पताल भी दर्शाया गया है, जिसे बाबरी अस्पताल का नक्शा बताया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details