लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ट्वीट कर प्रयागराज की घटना पर सरकार से जांच कराने की मांग की है. मायावती ने प्रयागराज की घटना को निंदनीय बताया है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट किया कि प्रयागराज में राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह अधिवक्ता उमेश पाल और उनके गनर की दिनदहाड़े हत्या अति दुखद और निंदनीय है. यह घटना पूरी सरकार के कानून व्यवस्था के दावों की पोल खोलती है. सरकार मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों को सख्त सजा दिलाए.
बता दें, प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या 24 फरवरी को हुई थी, लेकिन मायावती ने 24 घंटे से ज्यादा समय के बाद अब इस घटना पर अफसोस जताया है. बहुजन समाज पार्टी के विधायक राजू पाल की हत्या वर्ष 2005 में हुई थी. वर्तमान में उनकी पत्नी पूजा पाल समाजवादी पार्टी से विधायक हैं. राजू पाल की हत्या के मुख्य गवाह उमेश पाल की कल प्रयागराज में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसमें गनर की गई जान गई है. सदन में भी उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने सवाल खड़े किए तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त लहजे में जवाब दिया कि आपकी पार्टी अपराधियों को संरक्षण देती है. मैं इस बात का यकीन दिलाता हूं कि हमारी सरकार माफिया को मिट्टी में मिला देगी.