लखनऊ:राजधानी लखनऊ में कोरोना का संक्रमण एक शादी के पंडाल तक पहुंच चुका है. संक्रमण ने परिवारों की खुशियां छीनने का काम शुरू कर दिया है. बीते कुछ दिन पहले राजधानी स्थित एक होटल में शादी हुई, जिसके कुछ दिन बाद ही दूल्हा और दुल्हन कोरोना संक्रमित पाए गए. स्वास्थ्य विभाग ने समारोह में शामिल परिजनों और रिश्तेदारों को क्वारंटाइन कर दिया है.
राजधानी के गोखले मार्ग स्थित होटल में 18 जून को एक धूमधाम के साथ शादी हुई, शादी में लगभग 50 लोग शामिल हुए थे. 28 जून को नवदंपति सहित परिवार के 8 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. सभी संक्रमितों को लोक बंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही शादी में शामिल हुए लगभग 50 लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया है.
इसके साथ-साथ जिस होटल में शादी समारोह था, वहां पर भी तमाम स्टाफ और कर्मियों की सूची तैयार की जा रही है. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग शादी समारोह में शामिल रहे बैंड बाजा, कैटर्स के कर्मचारियों और गाड़ियों के ड्राइवर्स की सूची तैयार करने में जुटा हुआ है, ताकि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके.
दूल्हा राजधानी के मीराबाई मार्ग स्थित एक अपार्टमेंट में परिवार के साथ रहता था, जबकि लड़की वाले दिल्ली से आए थे. शादी के कुछ दिन बाद नवदंपति में संक्रमण के लक्षण दिखे, तो जांच करवाई. 28 जून को दोनों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद परिवार में हड़कंप मच गया.
गौरतलब है बिहार में भी एक शादी में शामिल हुए कई लोग संक्रमित हुए थे, जबकि दूल्हे की शादी के महज दो दिन बाद मौत हो गई थी. उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अजय राजा ने बताया कि शादी में शामिल हुए लोगों की सूची तैयार की जा रही है. संक्रमितों के संपर्क में आए हुए अन्य लोगों की जानकारी भी जुटाई जा रही है, जिससे कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.