उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सड़क दुर्घटना में नव निर्वाचित प्रधान की मौत

राजधानी लखनऊ में सड़क दुर्घटना में नव निर्वाचित महिला प्रधान की मौत से गांव में मातम छा गया. महिला प्रधान अपने पति को अस्पताल में खाना देने जा रही थीं.

etv bharat
नव निर्वाचित प्रधान की मौत.

By

Published : May 8, 2021, 3:43 PM IST

लखनऊ :राजधानी के मोहनलालगंज कोतवाली में नव निर्वाचित गांव प्रधान की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

यह भी पढ़ें :यूपी पंचायत चुनाव परिणामों से भाजपा चिंतित, यूपी में हो सकते हैं बड़े बदलाव

सुनीता के पति कोरोना संक्रमित

मामला मोहनलालगंज कोतवाली अंतर्गत गौरा गांव का है. हाल ही में संपन्न हुए पंचायत चुनाव में सुनीता चौरसिया प्रधान पद पर विजयी हुईं. सुनीता के पति भवरेश्वर चौरसिया कोरोना संक्रमित हैं जिनका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है.

शुक्रवार को सुनीता अपने पति को खाना देने रिश्तेदार की बाइक पर बैठकर अस्पताल जा रहीं थीं. तभी रिश्तेदार ने अचानक ब्रेक मारी जिसकी वजह से वह बाइक से गिर गईं. स्थानीय लोगों ने घायल सुनीत को सीएचसी में भर्ती कराया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. सुनीता की मौत की खबर मिलते ही परिवार समेत पूरे गांव में हड़कंप मच गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details