लखनऊ :राजधानी की महापौर सुषमा खरकवाल ने शुक्रवार को पद और गोपनीयता की शपथ ली. मंडलायुक्त रोशन जैकब ने उनको शपथ दिलाई. समारोह का आयोजन लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में किया गया. कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए नगर निगम ने की खास तैयारियां की थीं. कार्यक्रम में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और पूर्व मेयर संयुक्ता भाटिया शामिल होने पहुंची थीं. नव निर्वाचित मेयर सुषमा खरकवाल ने अपने शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शहीदों की पत्नियों और पूर्व सैनिकों व वरिष्ठ नागरिकों को बुलाया था. मेयर पद की शपथ लेने के बाद सुषमा खरकवाल ने देश के लिए बलिदान देने वाले शहीदों की विधवाओं का आशीर्वाद लिया.
निकाय चुनाव की मतगणना 13 मई को हुई थी, जिसके बाद में यूपी में परिणाम के आधार पर निकायों में आज से शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाना है. नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात की ओर से इस आशय का आदेश जारी कर दिया गया था, जिसमें सभी जिलों में महापौर, नगर पालिका अध्यक्ष और नगर पंचायतों के अध्यक्षों के अलावा पार्षदों और सदस्यों का शपथ ग्रहण आयोजित होगा. आदेश के अनुसार, एक जून को लखनऊ में नगर निगम की प्रशिक्षण की बैठक होनी है. बता दें कि भारतीय जनता पार्टी को उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव की अधिकांश सीटों पर बहुमत प्राप्त हुआ है. सभी 17 मेयर पद प्राप्त हुए हैं, जबकि सपा और बसपा का प्रदर्शन 2017 के मुकाबले में हल्का रहा.