लखनऊः उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बीते गुरुवार को वाराणसी के अजय राय को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. इसके बाद रविवार को नए प्रदेश अध्यक्ष ने अपने मीडिया सेल में बदलाव किया और नई टीम की घोषणा की. इसमें समाजवादी पार्टी से कांग्रेस में शामिल हुए डॉ. सीपी राय और पूर्व सांसद पीएल पुनिया के बेटे तनुज पुनिया सहित 15 प्रवक्ता और 17 पैनलिस्ट शामिल हैं.
रविवार के उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए अध्यक्ष ने राज्य की कांग्रेस मीडिया टीम में नए सदस्यों को जगह दी. टीम से पुराने कई सदस्यों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है. वहीं, हाल ही में समाजवादी पार्टी छोड़ करके कांग्रेस में का हाथ थामने वाले डॉ. सीपी राय को प्रवक्ता बनाया गया है.
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने नए मीडिया टीम की घोषणा की. नए कांग्रेस प्रवक्ताओं के नामः कांग्रेस की राष्ट्रीय टीम ने अजय राय को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया था. इसके बाद रविवार को अजय राय ने मीडिया टीम में बड़ा बदलाव करते हुए प्रवक्ताओं की लिस्ट जारी की. इसमें डॉ. सीपी राय, डॉ. अमरनाथ पासवान, पुनीत पाठक, प्रो. हिलाल अहमद नकवी, संजीव कुमार सिंह, अनिल यादव (नोयडा), कुंवर सिंह निषाद, डॉ. राहुल राजभर, डॉ. मनीष श्रीवास्तव हिंदवी, उमाशंकर पाण्डेय, अंशु अवस्थी, डॉ. अलीमुल्लाह खान, प्रियंका गुप्ता, सुशील पासी और तनुज पुनिया को शामिल किया गया है. इसके साथ ही 17 सदस्यों को पैनलिस्ट टीम में जगह दी गई है.
ये भी पढ़ेंःWatch Video:G20 देशों के मेहमानों को सीएम योगी ने दी ग्रैंड डिनर पार्टी, आर्केस्ट्रा ने बांधा समां
ये भी पढ़ेंःबसपा सुप्रीमो मायावती बोलीं, भाजपा दोहरे चरित्र वाली पार्टी, एमपी की घटना को लेकर साधा निशाना