लखनऊःजिले के हरदोई रोड स्थित अल्फा अस्पताल में एक नवजात की मौत हो गई. परिजनों ने अस्पताल प्रशासन और डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. परिवारीजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.
नवजात की गई जान, परिजनों ने लगाया डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप - लखनऊ के अल्फा अस्पताल में नवजात की मौत
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक निजी अस्पताल में डिलीवरी के बाद ही नवजात की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही से बच्चे की जान गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये है पूरा मामला
जिले के मलिहाबाद कस्बे के चौधराना के रहने वाले गयास मलिहाबाद निवासी के अनुसार वह अपनी पत्नी की डिलीवरी करवाने के लिए शुक्रवार को हरदोई रोड स्थित हल्फा अस्पताल में भर्ती करवाया था. शुक्रवार को ऑपरेशन से शिशु का जन्म हुआ, हालांकि कुछ देर बाद बच्चे की मौत हो गई. परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टरों की लापरवाही से नवजात की जान गई है. नाराज परिजनों ने शव को ले जाने से मना करते हुए पुलिस को सूचना दी. पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी दुबग्गा दिलशाद चौधरी परिवारीजनों की तहरीर पर जांच शुरू कर दी है.
ये बोली पुलिस
इंस्पेक्टर काकोरी कुलदीप सिंह गौर ने बताया कि इलाज के लिए मलिहाबाद से आए एक परिवार ने निजी अस्पताल के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाया है. इलाज के दौरान अस्पताल प्रशासन की लापरवाही से नवजात की मृत्यु हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है. वहीं, इस मामले पर संबंधित अस्पताल के डॉक्टर से सवाल किया तो उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया.