उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: क्वीन मेरी अस्पताल से 13 दिन का नवजात हुआ चोरी - newborn child stolen from queen mary hospital

13 दिन का नवजात हुआ चोरी
13 दिन का नवजात हुआ चोरी

By

Published : May 24, 2020, 11:04 PM IST

Updated : May 24, 2020, 11:59 PM IST

22:57 May 24

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के क्वीन मेरी अस्पताल में 13 दिन के नवजात शिशु के चोरी होने की खबर से हड़कंप मच गया. प्रथम दृष्टया बच्चा चोरी होने में पिता की लापरवाही बताई जा रही है.

लखनऊ: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के क्वीन मेरी अस्पताल में 13 दिन के नवजात शिशु के चोरी होने की खबर से हड़कंप मच गया. बच्चे के चोरी होने में पिता की लापरवाही बताई जा रही है.


पिता के लापरवाह रवैया की कीमत खुद उसके पुत्र और उसके परिवार को ताउम्र चुकानी पड़ सकती है. यह मामला केजीएमयू के क्वीन मेरी अस्पताल से नवजात बच्चे के चोरी होने का है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. 

क्वीन मेरी अस्पताल की मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. एसपी जैसवार ने बताया कि यह घटना पोस्ट ऑपरेशन वार्ड के बाहर की है. बच्चे का पिता उसे गोद में लिए हुए बैठा था. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अचानक उसने किसी अपरिचित महिला को बच्चा थमा दिया और कहीं चला गया. जब वापस लौटा तो महिला उसके नवजात शिशु को लेकर चंपत हो गई थी. इसके बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया.  

डॉक्टर जैसवार ने बताया कि हरदोई की रहने वाले इस दंपति को 13 मई को सिजेरियन विधि से डिलीवरी हुई थी. यह दंपति का दूसरा बच्चा था. प्रसूता के टांके पक गए थे. इसलिए उसे पोस्ट ऑपरेशन वार्ड में रखा गया था. रविवार की शाम बच्चे का पिता उसे लेकर वार्ड के बाहर बैठा हुआ था.

Last Updated : May 24, 2020, 11:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details