लखनऊ: राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को इलाज के दौरान नवजात व प्रसूता की मौत हो गई. परिजनों ने डाॅक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए स्वास्थ्य केंद्र पर जमकर हंगामा किया.
इलाज के दौरान नवजात व प्रसूता की मौत - लखनऊ में इलाज के दौरान प्रसूता की मौत
राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान नवजात व प्रसूता की मौत हो गई. परिजनों ने डाॅक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए स्वास्थ्य केंद्र पर जमकर हंगामा किया.
महिलाबाद थाना क्षेत्र के ईसापुर गांव निवासी नीरज गुप्ता की पत्नी आरती गुप्ता को गुरुवार को शाम करीब 4 बजे प्रसव पीड़ा होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. आरती ने एक नवजात को जन्म दिया. प्रसव होने के बाद शुक्रवार को महिला की हालत बिगड़ने लगी, जिसके बाद देर रात महिला और नवजात बच्चे की मौत हो गई.
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लापरवाही बरती जाती है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डाॅ. अवधेश कुमार ने बताया कि देर शाम गुरुवार प्रसूता को लाया गया था. इलाज के दौरान दौरान प्रसूता व बच्चे की मौत हो गई.