लखनऊ : प्रदेश में संस्कृति विभाग ने अधीन विभिन्न स्वायत्तशासी संस्थाओं में रिक्त पदों पर नियुक्ति कर दी है. संस्थाओं में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्य चयनित किए गए हैं. राष्ट्रीय कथक संस्थान के सदस्य लखनऊ से श्रीकांत शुक्ला, गौतमबुद्ध नगर से शिखा खरे, आगरा से नीलू शर्मा और वाराणसी से विशाल कृष्ण को बनाया गया है. लखनऊ से राष्ट्रीय कथक संस्थान के सदस्य श्रीकांत शुक्ला से खास बातचीत में उन्होंने ईटीवी भारत का धन्यवाद करते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण के कार्यक्रमों के साथ-साथ युवाओं को बड़े मंच प्रदान करने का मौका मिलेगा.
श्रीकांत शुक्ला ने कहा कि संस्थान में राज्य सरकार द्वारा मनोनीत किया जाता है, इसमें 4 सदस्य होते हैं. मुख्यमंत्री योगी द्वारा उन्हें लखनऊ से नियुक्त किया गया. इसमें वो बेहतर से बेहतर करने की कोशिश करेंगे. इस टीम में अच्छे कलाकार और गुणी लोग हैं, इसका नाम राष्ट्रीय कथक संस्थान जरूर है, लेकिन इसमें अभी तबला, गायन की भी क्लासेस चलती हैं. इसमें प्रादेशिक कार्यक्रम व नृत्य नाटिकाओं का आयोजन भी होता है. उन्होंने कहा कि हम लोगों का प्रयास रहेगा कि इस बार युवाओं को मोटिवेट करें, साथ ही उनको बड़े-बड़े मंचों का अवसर प्रदान करने का मौका मिले.
2018 में मिला था सम्मान