उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नशे को लेकर सांसद कौशल किशोर की लोगों से अपील, बोले- घर पर सेलिब्रेट करें न्यू ईयर - नशा मुक्त समाज अभियान

नए वर्ष 2022 को लेकर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री और मोहनलालगंज सांसद कौशल किशोर ने युवाओं को दिया संदेश. सांसद ने बच्चों के माता-पिता से किया निवेदन, कहा- बच्चों को 31 दिसम्बर की रात को न जाने दें घर से बाहर. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री चला रहे हैं नशा मुक्त समाज अभियान आंदोलन.

सांसद कौशल किशोर ने लोगों से किया निवेदन
सांसद कौशल किशोर ने लोगों से किया निवेदन

By

Published : Dec 31, 2021, 4:20 PM IST

लखनऊःनए वर्ष 2022 को लेकर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री और मोहनलालगंज सांसद कौशल किशोर ने सभी नवयुवकों और नवयुवतियों को संदेश दिया. उन्होंने कहा कि 31 दिसम्बर को किसी भी तरह का नशा न करें, क्योंकि नशे के साथ ही कई प्रकार की बुराइयां समाज में जन्म लेती हैं. युवा नशे की धुंध से बाहर निकल कर विकास, वैभव, प्रगति और नई ऊर्जा के साथ नए वर्ष का शुभारंभ कर समाज को नई दिशा प्रदान करें.

सांसद कौशल किशोर ने अपने संदेश में कहा कि 31 दिसम्बर की रात लोग नए साल के आगाज के लिए सेलिब्रेट करते हैं. इसी दिन लोग ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला देते हैं, जिससे लोग इसके आदि हो जाते हैं. इससे युवा पीढ़ी के नए लड़के-लडकियां इसी दिन से नशे का सेवन करना प्रारंभ करते हैं और धीरे-धीरे गर्त में गिरते चले जाते हैं. नशे के साथ ही कई प्रकार की बुराइयां समाज में जन्म लेती हैं. इतना ही नहीं नशा करने से अनमोल जीवन समय से पहले ही नष्ट हो जाता है.

सांसद कौशल किशोर ने लोगों से किया निवेदन

यह भी पढ़ें- कन्नौज: इत्र कारोबारी फौजान व सपा MLC पुष्पराज जैन के घर DGGI की छापेमारी, जांच शुरू


केन्द्रीय राज्यमंत्री ने देश के सभी परिजनों से विनम्र निवेदन करते हुए कहा कि माता-पिता अपने बच्चों को 31 दिसम्बर की रात को बाहर न जाने दें. बच्चों की पसंद का पकवान घर पर ही बनाकर खिलाएं और टीवी के माध्यम से बच्चों को दिखाएं की दुनिया में कहां-कहां सेलिब्रेशन हो रहा है. अगर बच्चे तब भी नहीं मान रहे हैं तो बच्चों के साथ खुद बाहर जाएं. खास तौर पर 31 दिसम्बर और 1 जनवरी को तो दोस्तों के साथ बच्चों को अकेला कतई न जाने दें. अपने बच्चों को नशे की लत किसी भी कीमत में न पड़ने दें.

केंद्रीय मंत्री ने नम आंखों से बताया कि आजकल के युवाओं को नशे की लत में डलवाने की साजिश चल रही है. इसी साजिश में मेरा बेटा आकाश किशोर भी था. उसका लीवर डैमेज होने के करण 28 वर्ष की आयु में ही उसकी मौत हो गई. नशे के कारण मैने भी अपना लड़का खोया है. इसीलिए नहीं चाहता कि किसी के माता-पिता के साथ ऐसा हो. किसी भी मां की कोख सूनी न हो. आप सभी लोग नए साल का सेलिब्रेशन घर पर ही करें.

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने बताया कि उनके द्वारा नशा मुक्त समाज अभियान आंदोलन चलाया जा रहा है इस अभियान मे प्रदेश के साथ-साथ अन्य राज्यों के लोग तेजी से जुड़ कर नशा न करने का संकल्प ले रहे हैं. नशा मुक्त समाज अभियान में अभी तक 18 लाख लोग नशा न करने का संकल्प और लगभग 10 हजार लोगों का नशा छुड़वाया जा चुका है. अगामी 2022 अगस्त में आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आजादी का अमृत महोत्सव मानाया जाएगा. मेरा यही लक्ष्य है कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर 75 लाख लोगों को नशा न करने का संकल्प दिलाना है.

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री कौशल किशोर ने नव वर्ष को लेकर इस बार अपना खास संदेश युवाओं को दिया है. उन्होंने सभी नवयुवकों और नवयुवतियों को संदेश दिया कि 31 दिसम्बर को सभी लोग नए साल का जश्न घरों में रहकर ही सेलिब्रेट करें. वह किसी भी तरह का नशा न करें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details