लखनऊ:देश भर में हर्ष और उल्लास के साथ नए साल का जश्न मनाया जा रहा है. ऐसे में राजधानी लखनऊ के हजरतगंज चौराहे पर भी लोगों ने खुली बाहों से नए साल का स्वागत किया. ईटीवी भारत संवाददाता से बात करते हुए लोगों ने कहा कि हमें सारी पुरानी बातें भूलकर नए साल का स्वागत करना चाहिए. हालांकि सुरक्षा के मद्देनजर राजधानी के प्रमुख स्थानों पर भारी पुलिस बल तैनात रहा.
भारी पुलिस बल रहा तैनात
- राजधानी लखनऊ के हजरतगंज चौराहे पर लोगों ने नए साल का जश्न मनाया.
- लोगों ने कहा कि पुरानी बातों को भूलकर हमें नए साल पर नए अवसर तलाशने चाहिए.
- नए साल के जश्न में किसी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटने के लिए प्रमुख स्थानों पर भारी पुलिस बल तैनात रहा.
- लखनऊ एसएसपी कलानिधि नैथानी ने सभी होटलों के मालिकों के साथ बैठक कर सुरक्षा पर ध्यान देने के बात कही.
- स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस बल तैनात होने की वजह से इस बार कुछ फीकापन महसूस हो रहा है.