उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में धूमधाम से मनाया जा रहा नए साल का जश्न, भारी पुलिस बल तैनात - लखनऊ ताजा खबर

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लोगों ने हर्ष और उल्लास के साथ नए साल का जश्न मनाया. सुरक्षा के मद्देनजर राजधानी के प्रमुख स्थानों पर भारी पुलिस बल तैनात रहा.

etv bharat
लखनऊ में नए साल का जश्न.

By

Published : Jan 1, 2020, 3:30 AM IST

Updated : Jan 1, 2020, 4:33 AM IST

लखनऊ:देश भर में हर्ष और उल्लास के साथ नए साल का जश्न मनाया जा रहा है. ऐसे में राजधानी लखनऊ के हजरतगंज चौराहे पर भी लोगों ने खुली बाहों से नए साल का स्वागत किया. ईटीवी भारत संवाददाता से बात करते हुए लोगों ने कहा कि हमें सारी पुरानी बातें भूलकर नए साल का स्वागत करना चाहिए. हालांकि सुरक्षा के मद्देनजर राजधानी के प्रमुख स्थानों पर भारी पुलिस बल तैनात रहा.

लखनऊ में नए साल का जश्न.

भारी पुलिस बल रहा तैनात

  • राजधानी लखनऊ के हजरतगंज चौराहे पर लोगों ने नए साल का जश्न मनाया.
  • लोगों ने कहा कि पुरानी बातों को भूलकर हमें नए साल पर नए अवसर तलाशने चाहिए.
  • नए साल के जश्न में किसी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटने के लिए प्रमुख स्थानों पर भारी पुलिस बल तैनात रहा.
  • लखनऊ एसएसपी कलानिधि नैथानी ने सभी होटलों के मालिकों के साथ बैठक कर सुरक्षा पर ध्यान देने के बात कही.
  • स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस बल तैनात होने की वजह से इस बार कुछ फीकापन महसूस हो रहा है.

बता दें कि 20 दिसंबर को राजधानी लखनऊ में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हिंसक प्रदर्शन हुआ था. यही वजह है कि प्रशासन में नए साल पर किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे. वहीं सुरक्षा को देखते हुए इस बार प्रशासन ने डीजे बजाने पर भी रोक लगा दी थी.

यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में नव वर्ष 2020 का शानदार स्वागत, देखें वीडियो

Last Updated : Jan 1, 2020, 4:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details