लखनऊ: जिला कांग्रेस कमेटी लखनऊ के पदाधिकारियों की प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर रविवार को बैठक सम्पन्न हुई. बैठक में ब्लॉकवार सम्मेलन की तारीख तय करके चर्चा की गई. आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जोर-शोर से कांग्रेस में नए लोगों को जोड़ने पर भी जोर दिया गया. बैठक में प्रदेश कांग्रेस के महासचिव एवं प्रभारी जिला कांग्रेस कमेटी लखनऊ सैफ अली नकवी मौजूद रहे.
सम्मेलन में जोड़े जाएंगे नए लोग
बैठक में जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि ब्लॉकवार सम्मेलन में बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी. साथ ही नए कार्यकर्ताओं को पार्टी से जोड़ने पर जोर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इन बैठकों में महिलाओं की भी समुचित भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पदाधिकारियों को अभी से ही जुटना होगा.