लखनऊ :देश में साइबर अपराधी ठगी के लिए हर दिन नए-नए तरीके अपना रहे हैं. कभी इंटरनेट मीडिया पर लुभावने विज्ञापन और ऑफर तो कभी विदेशी रिश्तेदार बनकर ठगी की शिकायतें पुलिस के पास पहुंच रही हैं. इसी तरह क्रेडिट कार्ड बनाने, पैसे दोगुने करने के लिए निवेश और हाेटल कूपन के नाम पर ठगी की जा रही है. अब जालसाजों ने ठगी के लिए एक नया तरीका इजाद किया है. जिसमें वे लोगों को वीडियो लाइक कर न्यूनतम 100 रुपये कमाने का झांसा देने वाला मैसेज भेज रहे हैं. जागरूकता के अभाव भी लोग ऐसे मैसेज के झांसे में आकर अपनी पूंजी गंवा रहे हैं. यूपी के कई शहरों में ऐसी शिकायतें सामने आई हैं.
लखनऊ के हजरतगंज स्थित साइबर सेल में प्रॉपर्टी ब्रोकर वीरेंद्र शर्मा ने शिकायती पत्र दिया था कि 3 जनवरी को उन्हें एक मैसेज मिला जिसमें कहा गया कि वीडियो लाइक करें और कमाएं 100 रुपये. मैसेज में एक लिंक भी दिया गया था. उस लिंक को जैसे ही वीरेंद्र ने खोला उसमें एक अकॉउंट बनाने के लिए निर्देशित किया गया था. उन्होंने उसमें अपनी पर्ननल डिटेल डाली और लाइक करने पर जो पैसे उन्हें मिलने वाले थे उसका भुगतान होने के लिए अपने खाते का विवरण भी दे दिया. तत्काल उनके नंबर पर 2 वीडियो लिंक भेजे गए, जिसे उन्हें खोल कर लाइक कर लिया. उस पर उन्हें पैसे भी दे दिए गए, लेकिन तीन दिन बाद उनके मोबाइल में एक मैसेज आया. जिसे देख उनके होश उड़ गए. पिछले दो साल में प्रॉपर्टी दिलाने के लिए मिले कमीशन के 5 लाख 75 हजार कट गए. बैंक जाकर पता किया तो पता चला कि किसी ने ऑनलाइन कूपन खरीदा है.