लखनऊ: विधानसभा चुनाव 2022 के मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए लखनऊ जिला प्रशासन ने एक नया तरीका निकाला है. 100 से अधिक मतदाताओं को मतदान कराने वाले बच्चों को इकाना स्टेडियम (ekana stadium lucknow) में होने वाले अंतरराष्ट्रीय मैच देखने का मौका मिलेगा. इतना ही नहीं अगर किसी स्कूल के पदाधिकारी अपने 100% अभिभावकों का मतदान सुनिश्चित करते हैं तो उन्हें भी अंतरराष्ट्रीय मैच देखने का लुफ्त उठाने का अवसर मिलेगा. शुक्रवार (11 फरवरी) को जिला प्रशासन की ओर से इसकी घोषणा की गई है.
बता दें कि इस बार जिला प्रशासन की ओर से 90% तक मतदान कराकर रिकॉर्ड दर्ज कराने की कोशिश की जा रही है. मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चलाए जा रहे स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आज (11 फरवरी) इंडिया इंक्यूज़ीटिव प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी लखनऊ अभिषेक प्रकाश रहे. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर के किया गया.
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में जनपद लखनऊ में मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए स्वीप कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य जनपद में अधिकतम मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करना है कि आगामी 23 फरवरी को पोल डे पर लखनऊ के सभी मतदाता निकल कर आए और अपने मताधिकार का जरूर प्रयोग करें.