उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बच्चे मम्मी-पापा के साथ दूसरों से भी कराएं मतदान, इकाना स्टेडियम में उठाएं फ्री मैच का लुफ्त

लखनऊ जिला प्रशासन ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया है. मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चलाए जा रहे स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आज (11 फरवरी) इंडिया इंक्यूज़ीटिव प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया.

ETV BHARAT
लखनऊ जिला प्रशासन

By

Published : Feb 11, 2022, 6:40 PM IST

लखनऊ: विधानसभा चुनाव 2022 के मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए लखनऊ जिला प्रशासन ने एक नया तरीका निकाला है. 100 से अधिक मतदाताओं को मतदान कराने वाले बच्चों को इकाना स्टेडियम (ekana stadium lucknow) में होने वाले अंतरराष्ट्रीय मैच देखने का मौका मिलेगा. इतना ही नहीं अगर किसी स्कूल के पदाधिकारी अपने 100% अभिभावकों का मतदान सुनिश्चित करते हैं तो उन्हें भी अंतरराष्ट्रीय मैच देखने का लुफ्त उठाने का अवसर मिलेगा. शुक्रवार (11 फरवरी) को जिला प्रशासन की ओर से इसकी घोषणा की गई है.

बता दें कि इस बार जिला प्रशासन की ओर से 90% तक मतदान कराकर रिकॉर्ड दर्ज कराने की कोशिश की जा रही है. मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चलाए जा रहे स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आज (11 फरवरी) इंडिया इंक्यूज़ीटिव प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी लखनऊ अभिषेक प्रकाश रहे. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर के किया गया.

जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में जनपद लखनऊ में मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए स्वीप कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य जनपद में अधिकतम मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करना है कि आगामी 23 फरवरी को पोल डे पर लखनऊ के सभी मतदाता निकल कर आए और अपने मताधिकार का जरूर प्रयोग करें.

यह भी पढ़ें:UP Assembly Election 2022 : समाजवादी पार्टी प्रत्याशी रविदास मल्होत्रा का दावा, हार के डर से भाग गये बृजेश पाठक

इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के जुपिटर हाल में इंडिया इंक्यूज़ीटिव 2020 प्रतियोगिता का, शुक्रवार को शुभारंभ किया गया. जिलाधिकारी ने बताया कि यह कार्यक्रम 2 दिनों तक चलेगा. इस प्रतियोगिता में तीन कैटेगरी है साथ ही बच्चों की कैटेगरी भी है ताकि वह प्रतिभाग भी करें और उनका ज्ञानवर्धन भी हो और वह अपने अभिभावकों को, रिश्तेदारों व अन्य लोगों को 23 फरवरी को मतदान करने के लिए प्रेरित करें.

इसी तरह ओपन कैटेगरी और इंस्टिट्यूशनल कैटेगरी भी है. उन्होंने बताया कि इसके अलावा और भी कई सारे स्टेप जनपदवासियों को जागरूक करने के लिए जा रहे हैं. साथ ही साथ पर्यावरण के संबंध में लोगों को जागरूक करने के लिए वोटिंग वाले दिन प्रत्येक बूथ पर 3 वृक्षों का रोपण भी किया जाएगा, जिसमें पहला वृक्ष बूथ के प्रथम पुरुष मतदाता द्वारा, दूसरा वृक्ष बूथ की प्रथम महिला मतदाता द्वारा और तीसरा वृक्ष पोलिंग पार्टी के द्वारा रोपित किया जाएगा. जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया कि जिला प्रशासन द्वारा लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक करने के लिए घर-घर जाकर अभियान चलाया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details