उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: कौशल विकास मिशन के लिए तैयार होगा नया विजन डॉक्यूमेंट - लखनऊ समाचार

उत्तर प्रदेश में युवाओं को कौशल विकास मिशन योजना के तहत रोजगार उपलब्ध कराने के लिए यूपी राज्य कौशल विकास मिशन की ओर से भी नए विजन डॉक्यूमेंट की दिशा में काम शुरू कर दिया गया है.

विश्वदीप श्रीवास्तव, बिजनेस हेड एनआईएसजी.

By

Published : Oct 14, 2019, 11:28 PM IST

लखनऊ: केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी कौशल विकास योजना को नया स्वरूप देने की तैयारी हो रही है. यूपी राज्य कौशल विकास मिशन की ओर से भी नए विजन डॉक्यूमेंट की दिशा में काम शुरू कर दिया गया है. इसलिए कौशल विकास संबंधी विभिन्न आयामों पर केंद्रित विजन डॉक्युमेंट जल्द ही तैयार किया जाएगा.

निदेशक राज्य कौशल विकास मिशन ने दी ये जानकारी.

निदेशक राज्य कौशल विकास मिशन ने दी ये जानकारी

मिशन के निदेशक कुणाल सिल्कू ने सोमवार को बताया कि मिशन से जुड़े विभिन्न सहयोगियों के साथ सोमवार को एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें फिलहाल शुरुआती स्तर पर चर्चा की गई है. अब तक किसी निर्णायक स्तर पर बात नहीं पहुंची है, लेकिन हमारी कोशिश है कि कौशल विकास मिशन योजना को लागू करने के दौरान राज्य में जिस तरह के अनुभव मिले हैं. उनसे सबक लेते हुए नया विजन डॉक्यूमेंट तैयार किया जाए.

कंपनियों के प्रतिनिधियों ने लिया भाग
कार्यशाला में विभिन्न प्रशिक्षण केंद्रों के संचालक, प्रशिक्षक पॉलिटेक्निक और आईटीआई के प्रधानाचार्य, उत्पादन कंपनियों के प्रतिनिधि समेत कई लोगों को आमंत्रित किया गया. अलग-अलग समूह में शुरुआती चर्चा हुई है. इस बारे में कंसलटेंट की भी मदद ली जा रही है. आने वाले दिनों में किसी निष्कर्ष पर पहुंच कर अपना विजन डॉक्यूमेंट तैयार कर सकेंगे.


हमारा फोकस कौशल विकास केंद्रों के लिए ऐसा पाठ्यक्रम तैयार करना है, जो विभिन्न उत्पादन क्षेत्रों से जुड़ी कंपनियों के लिए उपयोगी हो.
-विश्वदीप श्रीवास्तव, बिजनेस हेड एनआईएसजी

ABOUT THE AUTHOR

...view details