लखनऊः भाजपा सांसद कौशल किशोर की बहू का एक नया वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में रोती बिलखती सांसद की बहू ने अपने दुख बयां किए और आयुष के साथ अपने वैवाहिक संबंधों को उजागर किया है. खुद को निर्दोष बताते हुए कहा, आयुष मेरी कोई गलती नहीं थी तुमने मेरे जीने की कोई वजह नहीं छोड़ी. यह वीडियो वायरल होने के बाद राजधानी पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. मड़ियांव सहित कई थानों की पुलिस उसकी की तलाश में रवाना हो गई. इंस्पेक्टर मड़ियांव मनोज कुमार सिंह की मानें तो वीडियो वायरल करने के बाद उसने ने अपना मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर लिया है. पुलिस उसकी लोकेशन तलाश कर रही है.
सांसद की बहू का रोते हुए वीडियो वायरल
5 मिनट 10 सेकेंड के इस वीडियो में रोती बिलखती सांसद की बहू ने कहा, मैंने कुछ किया ही नहीं था. मेरी कोई गलती नहीं है. तुम और तुम्हारे परिवार वालों ने मुझे झूठे आरोपों में फंसाया. मुझे ब्लेम किया. आयुष मैंने क्या गलती की. तुमसे प्यार करके क्या ? मैंने गलती की. तुम्हारे साथ रही क्या? यह गलती की. तुम्हारे साथ शादी की क्या ? यह गलती करी. खुश थी मैं, जैसी भी थी. गलत किया तुमने मेरे साथ, मेरे जीने की कोई वजह नहीं छोड़ी. कुछ नहीं छोड़ा तुमने कितना लड़े सबसे अब जीने की कोई वजह नहीं बची.
'आयुष अब मेरे जीने की कोई वजह नहीं बची'
सांसद की बहू ने कहा तुम्हारी सब मान जाएंगे मेरी कोई नहीं सुनेगा. मैं किसी से लड़ नहीं सकती सब झूठ बोल रहे हैं. तुम्हारे पापा को भी कई बार फोन मिलाया. लेकिन, वह फोन काट रहे हैं तुम्हें पता था कि मेरे पास रहने और खाने की कोई व्यवस्था नहीं है. घर में सिलेंडर भी नहीं है फिर भी आने के बाद तुमने एक बार भी मुझसे नहीं पूछा. तुमसे शादी कर मैंने गलती कर दी क्या. तुम्हारे साथ रही क्या यह गलती की. तुमने ऐसा क्यों किया. आयुष अब मेरे जीने की कोई वजह नहीं बची. मैं जो मर रही हूं इसके जिम्मेदार तुम और तुम्हारे घर वाले हैं.
'हर दिन इंतजार करती रही कि तुम लौट कर आओगे'
सांसद की बहू ने वायरल वीडियो में कहा सबने मुझ पर झूठे आरोप लगाए हैं. जब यही करना था तो शादी ही क्यों की. सब लोग राजी क्यों हुए शादी करने के लिए. तुमसे प्यार करने की यही सजा मिली मुझे. सांसद की बहूने कहा कि सब करना लेकिन किसी से प्यार नहीं करना. मैं तो जा रही हूं कभी आऊंगी नहीं अब तुम्हारी जिंदगी में. इस दुनिया से जा रही हूं. तुम ही कहते थे कि तुम्हारे घर वाले तुमसे प्यार नहीं करते. मैं तुम्हें छोड़कर कभी नहीं जाऊंगा. आज तुम उन्हीं के पास चले गए. तुमने तुमने एक बार भी मेरे बारे में नहीं सोचा. तुम्हें तो सब कुछ मिल गया. मेरा सब कुछ लुट गया. मैं हर दिन तुम्हारा इंतजार करती रही कि तुम लौट कर आओगे लेकिन तुम नहीं आए. तुमने मेरे ऊपर कई झूठे आरोप लगाए. पुलिस और सारे लोग मिले हुए हैं. मैं किससे बोलूं मैं किस पर भरोसा करूं कुछ समझ में नहीं आ रहा है.