लखनऊ:प्रदेश के नए कार्यकारी पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी ने कार्यभार संभाल लिया है. डीजीपी हितेश चन्द्र अवस्थी की आज शाम 7 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे. प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह के सेवानिवृत्त होने के बाद हितेश चंद्र अवस्थी ने कार्यकारी तौर पर पुलिस महानिदेशक का कार्यभार संभाला है.
डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने संभाला चार्ज, 7 बजे करेंगे सीएम से मुलाकात - सीएम से मुलाकात
यूपी के नए कार्यकारी पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी ने राजधानी लखनऊ में आज कार्यभार संभाल लिया है. वे शाम 7 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे. इस दौरान उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी प्राथमिकताएं भी गिनाईं.
आज सुबह पूर्व डीजीपी ओपी सिंह के विदाई समारोह के बाहर देर शाम करीब 6:30 बजे नए डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने कार्यकारी पदभार ग्रहण किया. पूर्व डीजीपी ओपी सिंह ने उन्हें कार्यभार सौंपा. जिसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने कहा कि जनता से जुड़े सभी मामलों को निपटाने की कोशिश उनकी पहली प्राथमिकता में शामिल है. महिला अपराध, साइबर क्राइम और ट्रैफिक व्यवस्था को सही से चलाना भी उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है.
उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक के पद पर कार्यकारी के रूप में पद ग्रहण करने के बाद प्रदेश के नए डीजीपी ने कहा कि वह अपने कार्यकाल के दौरान जनता की सेवा करना हमारी प्राथमिकता है. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पूर्व डीजीपी द्वारा किए गए कार्यों को आगे बढ़ाने की पूरी कोशिश करेंगे.