लखनऊ:राजधानी के हसनगंज थाना क्षेत्र स्थित रैदास मंदिर के पास रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन के आगे कूदकर एक युवक विशाल सैनी ने आत्महत्या कर लिया था.अब इस मामले में एक नया मोड़ सामने आया है. बताया जा रहा है कि जांच के दौरान कुछ ऐसी बातें सामने आई हैं, जिससे परेशान होकर विशाल सैनी ने मौत को गले लगाया था.
जानिए पूरा मामला
दरअसल, बीते बुधवार को हसनगंज थाना क्षेत्र के रैदास मंदिर के पास रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन के आगे कूदकर विशाल सैनी नामक युवक ने आत्महत्या कर ली थी. मृतक ने अपनी मौत का जिम्मेदार एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह को ठहराया था. सूत्रों ने बताया कि स्पा पार्लर में छापेमारी के दौरान पकड़े गए विशाल सैनी जब से जेल से छूटकर आया था तब से उसको लोग ताने मार रहे थे, जिससे उसका जीना दूभर हो गया. नौकरी से निकाले जाने का भी उसको अल्टीमेटम मिल चुका था. रिश्तेदारों दोस्तों और गर्लफ्रेंड ने भी विशाल सैनी से किनारा कर लिया था. मोहल्ले में उसका निकलना भी दूभर हो गया था. साथ ही एक बात और सामने आ रही है कि जब विशाल सैनी स्पा पार्लर में रंगे हाथ पकड़ा गया था तब उसने खुद को छुड़वाने के लिए आईपीएस प्राची सिंह के पास कई लोगों से फोन करवाया. लेकिन जब अधिकारी ने नहीं सुना तो अपनी मौत का जिम्मेदार उनको ठहरा दिया है. फिलहाल बताया जा रहा है कि पुलिस के पास स्पा सेंटर से विशाल सैनी की अश्लील वीडियो भी मौजूद हैं, जिसके कारण वह अधिकारी से नाराज था.
एडीसीपी प्राची सिंह ने सेक्स रैकेट पर की थी छापेमारी
बता दें कि, फरवरी माह में एडीसीपी प्राची सिंह के दिशा निर्देश पर एक साथ 6 थाना क्षेत्रों में चल रहे स्पा पार्लरों की आड़ में सेक्स रैकेट पर छापेमारी की गई थी. सेक्टर 19 में विशाल सैनी भी रंगे हाथ पकड़ा गया था, जिसके पास से आपत्तिजनक चीजें भी बरामद हुई थी. पुलिस ने छापेमारी के दौरान पूरा वीडियो भी बनवाया था, जिसमें बताया गया है कि विशाल भी शामिल था. पुलिस ने इस मामले पर लगभग 35 लोगों को जेल भेजा था, जिसमें कुछ युवतियां भी शामिल हैं.