लखनऊ: राजधानी के आलमबाग कोतवाली इलाके (Alambagh Kotwali Area) स्थित चंदर नगर बाजार में संचालित पटरी दुकानों में शनिवार की देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक आग (Chander Nagar market fire) लग गई थी. वहीं, अब इस मामले में नया मोड़ आया है. चंदर नगर मार्केट गरीब दुकानदार कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने पक्के दुकानदारों पर आग लगाने का आरोप लगाया है. साथ ही आलमबाग थाने पर लिखित शिकायत की है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
आलमबाग कोतवाली प्रभारी शिवशंकर महादेवन ने बताया कि प्रेम नगर निवासी पीड़ित दुकानदार बच्चा लाल समेत अन्य पटरी दुकानदारों ने संयुक्त रूप से व्यापार मंडल पर आशंका जताते हुए लिखित शिकायत की. दुकानदारों का आरोप है कि उनका व्यापार मंडल से चार पांच माह से विवाद चल रहा है, जिसमे पक्के दुकानों का बीस फीट कब्जा तोड़ने का आदेश हो चुका है, जिसकी प्रक्रिया चल रही है. इसी विवाद के कारण व्यापार मंडल ने ये आग का खेल रचा है. पुलिस के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.