लखनऊः राजधानी लखनऊ में सेल्स टैक्स विभाग के अधिकारी संजय शुक्ल ने आत्महत्या कर ली. संजय शुक्ल ने सोमवार रात अपनी सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली. पुलिस इस मामले में बिना सुसाइड नोट के ही पत्नी से विवाद को आत्महत्या की वजह बता रही है. लेकिन, आत्महत्या के पीछे की वजह जो सामने आ रही है, वो पुलिसिया कार्रवाई पर सवाल खड़े करने वाला है.
कहा जा रहा है कि गोमती नगर विस्तार के सरयू अपार्टमेंट में करीब 15 दिन पहले हुई चोरी हुई थी. वारदात में सीसीटीवी फुटेज और चोरों का चेहरों स्पष्ट दिखाई देने के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. चोरी की इस घटना में सरयू आपर्टमेंट में फ्लैट नंबर बी 3- 3082 से करीब 25 लाख रुपये कीमती गहने और सामान की चोरी हुई थी. यह आपार्टमेंट वाराणसी में तैनात सेलटैक्स असिस्टेंट कमिश्नर संजय शुक्ला का है.
जानकारी देती एसीपी गोमती नगर, श्वेता श्रीवास्तव घर का दरवाजा तोड़कर हुई थी चोरी
15 दिन पहले संजय शुक्ल पूरा परिवार शहर से बाहर था. प्लैट का दरवाजा तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. सुबह दरवाजा टूटा देख पड़ोसियों ने सरयू आरडब्ल्यूए के सचिव रमेश दुबे को जानकारी दी थी. रमेश दुबे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरडब्ल्यूए सचिव की तहरीर पर धारा 457 और 380 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था.
पढ़ें-विधायक सुरेंद्र मैथानी के घर के बाहर फेंका गया बम, पकड़े गए 3 आरोपी
अपार्टमेंट के सीसीटीवी में दिखे थे आरोपी
आपर्टमेंट की सीसीटीवी में पूरी घटना और संदिग्ध दिखे थे. जिनकी संख्या तीन बताई जा रही थी. यह सभी चोर चारदीवारी फांद कर आये थे और घर से नगदी और गहने लेकर फरार हुए थे. लगभग दो लाख रुपये से अधिक की नगदी के साथ लगभग 23 लाख रुपये से अधिक के गहने चोरी हुए हैं. ध्यान देने वाली बात यह है चोर सिर्फ गहने और नगदी चोरी किये थे.
पुलिस की कार्यशैली से परेशान थे संजय शुक्ल
घर में चोरी की घटना और घटना से जुड़े सारे सबूत देने के बाद भी लखनऊ पुलिस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही थी. कहा जा रहा है कि इससे संजय शुक्ल काफी अवसाद में थे. लखनऊ जनकल्याण महासंघ के अध्यक्ष उमाशंकर दुबे ने बताया कि संजय शुक्ल बहुत अधिक अवसाद में थे. पुलिस को सारे सुबूत दिए जा चुके थे, इसके बावजूद पुलिस ने अब तक वर्कआउट नहीं किया है. इसके घटना के बाद भी सरयू अपार्टमेंट में अनेक चोरियां हुई थीं.
पुलिस मामले को दे रही पारिवारिक विवाद का मोड़
अवसादग्रस्त होकर सेल्स टैक्स विभाग के अधिकारी ने बीती सोमवार रात अपनी सर्विस रिवाल्वर से गोली मार कर आत्महत्या कर ली. वहीं पुलिस इस मामले में बिना सुसाइड नोट के ही पत्नी से विवाद को आत्महत्या की वजह बता रही है. एसीपी गोमती नगर श्वेता श्रीवास्तव का कहना है कि आयकर अफसर के आत्महत्या करने का क्या कारण है, इसकी जानकारी अभी नहीं हो सकी है. मामले की छानबीन की जा रही है.